लोगों को टीबी से निजात दिलाने के लिये शासन ने जिले के आलाधिकारियों को 5 बच्चे गोद लेने की योजना बनाई है. गोद लिए बच्चों को यह अधिकारी अपनी देखरेख में रखेंगे.
Trending Photos
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले के डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने टीबी से ग्रसित 5 बच्चों को गोद लिया है. उनके पूरे इलाज का बीड़ा उठाया है. डीएम ने इन बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें पुष्टाहार दिया. इसके साथ ही लेखपाल को बच्चों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं. डीएम की इस पहल पर जिले भर में उनकी प्रशंसा हो रही है.
शासन ने बनाई है ये योजना
दरअसल, गरीबों को टीबी से निजात दिलाने के लिये शासन ने जिले के आलाधिकारियों को 5 बच्चे गोद लेने की योजना बनाई है. गोद लिए बच्चों को यह अधिकारी अपनी देखरेख में रखेंगे. उनके इलाज और पौष्टिक खाना मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाएंगे. इस आदेश के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कन्नौज के 5 टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लिया है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर लखनऊ में भी बनेगा भव्य मंदिर, सीएम योगी ने दिए निर्देश
बच्चों की निगरानी कर रिपोर्ट देने के आदेश
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने एक हफ्ते पहले ही इन बच्चों का इलाज शुरू करा दिया था. टीबी से लड़ने में मददगार पौष्टिक आहार लेकर डीएम बच्चों के घर पहुंचे और अपने हाथों से उन्हें आहार उपलब्ध कराया. उन्होंने इन बीमार बच्चों का हाल-चाल लिया. इसके साथ ही उन्हें दिए हुए आहार खाने के तरीके बताए. डीएम ने संबंधित लेखपाल को लगातार बीमार बच्चों की निगरानी कर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा. जिले के कई और अफसरों ने भी गरीब टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लिया है. डीएम ने उन्हें भी बच्चों की सही देखभाल करने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- UP Vidhansabha Chunav 2022: फतेहपुर सीकरी में क्या फिर खिल पाएगा कमल? जानें इस सीट का समीकरण
WATCH LIVE TV