कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग, CO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand705241

कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग, CO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कानपुर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पुलिस कार्मियों की शहादत को शत् शत् नमन करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. 

मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों का इलाज रीजेंंसी हॉस्पिटल में

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस घटना में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद (Martyr) हो गए हैं. इसके अलावा एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप समेत 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की टीम गांव में विकास दुबे नाम के कुख्यात बदमाश और उसके साथियों को पकड़ने के लिए गई थी. लेकिन इन्होंने घर की छतों पर चढ़कर पुलिस टीम पर धड़ाधड़ गोलियां बरसाईं और उनके असलहे भी लूटकर ले गए. 
विकास दुबे के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उसने थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी. इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी कानपुर जोन, आईजी रेंज और एसएसपी कानपुर समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. 

  1. विकास दुबे नाम के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची थी पुलिस टीम 
  2. साथियों के साथ विकास ने पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की 
  3. पहले से ही रास्ते का जाम कर बैठे बदमाशों ने छत से की फायरिंग 

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कानपुर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पुलिस कार्मियों की शहादत को शत् शत् नमन करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नेपुलिस महानिदेशक को इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़िए: बलिया नगर और आसपास के क्षेत्रों में 10 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित, ठेके भी रहेंगे बंद

देर रात हुई थी मुठभेड़
गुरुवार रात लगभग १ बजे दबिश देने गयी चौबेपुर, शिवराजपुर, बिठूर और अन्य थाना फोर्स की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. डीजीपी एसपी अवस्थी ने बताया कि एक बड़ी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरह लगा कर रास्ता रोक रखा था. पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए. शहीद होने वालों में जिसमें एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, 2 अन्य सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल हैं. कानपुर की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और लखनऊ से भी एक फोरेंसिक टीम पहुंच रही है. मौके पर STF भी लगा दी गई है. शहीद पुलिकर्मियों ने नाम इस तरह हैं -

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर

2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर

3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना

4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर

5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर

6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर

7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर

8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

हिस्ट्रीशीटर है विकास दुबे 
विकास दुबे एक शातिर अपराधी है और कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं. कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है. इसी पर दबिश डालने के लिए दिकरु गाँव में पुलिस टीम पहुंची थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news