'यूपी में बीमार हेल्‍थ सिस्‍टम की कहानी बयां कर रहा यह वीडियो', प्रियंका गांधी के तंज पर फ‍िरोजाबाद डीएम ने बताई सच्‍चाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2353701

'यूपी में बीमार हेल्‍थ सिस्‍टम की कहानी बयां कर रहा यह वीडियो', प्रियंका गांधी के तंज पर फ‍िरोजाबाद डीएम ने बताई सच्‍चाई

Firozabad News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क के पास का बताया जा रहा है. यहां फुटपाथ पर एक टीबी मरीज खाली ऑक्सीजन के साथ सड़क पर लेटा है. वहीं, उसके पास उसकी मां बैठी है. 

'यूपी में बीमार हेल्‍थ सिस्‍टम की कहानी बयां कर रहा यह वीडियो', प्रियंका गांधी के तंज पर फ‍िरोजाबाद डीएम ने बताई सच्‍चाई

Firozabad News : यूपी के फ‍िरोजाबाद में एक बीमार शख्‍स का सड़क किनारे लिटाकर ऑक्‍सीजन चढ़ाने का वीडियो वायरल हो गया था. वायरल वीडियो को लेकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया था. अब डीएम फ‍िरोजाबाद ने वायरल वीडियो की सच्‍चाई बताई है.

यह है पूरा मामला 
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क के पास का बताया जा रहा है. यहां फुटपाथ पर एक टीबी मरीज खाली ऑक्सीजन के साथ सड़क पर लेटा है. वहीं, उसके पास उसकी मां बैठी है. वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर सवाल खड़े किए थे. उन्‍होंने X पर लिखा, ''उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर...और कुछ नहीं कहना है क्योंकि बाकी सब ये तस्वीर कह रही है. भाजपा वाले समझ लें अपनी कुर्सी बचाने से बड़ा काम, जनता की जान बचाना है.

अखिलेश-प्रियंका ने उठाए थे सवाल 
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "फिरोजाबाद, यूपी का यह वीडियो हमारे बीमार हेल्थ सिस्टम की कहानी बयां कर रहा है. महंगे इलाज का बोझ महंगाई से जूझ रही जनता को खुद उठाना पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज ​के महंगे खर्च की वजह से देश में हर साल छह करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी में चले जाते हैं. नेशनल हेल्थ पॉलिसी का लक्ष्य पाने के लिए जितना बजट चाहिए, मौजूद हेल्थ बजट उससे 73 प्रतिशत कम है। जनता की मांग- जान बचाओ; भाजपा की प्राथमिकता - कुर्सी बचाओ.''

जिला प्रशासन हरकत में आया 
अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद फ‍िरोजाबाद जिला प्रशासन हरकत में आया. सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह मरीज खचेरपाल के सैलई स्थित घर पहुंचकर उससे जानकारी ली और जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने भी जिला अस्पताल का दौरा किया. डीएम रमेश रंजन ने वीडियो को लेकर सच्‍चाई बताई है. 

भ्रामक वीडियो बनाने वाले की तलाश जारी 
डीएम रमेश रंजन ने कहा कि वीडियो में दिख रहे सड़क पर पड़े मरीज के सामने न कोई जिला अस्पताल है, न ही कोई सरकारी अस्पताल. इस तरह का भ्रामक वीडियो जिसके द्वारा बनाया गया है, उसके खिलाफ हम लोग विधिक कार्रवाई करेंगे. मरीज का परिवार निजी दुकान से कहीं से सिलेंडर लेने गया. वहां से उन्होंने सिलेंडर लिया और फिर घर चले गए. इसमें कहीं सरकारी सिस्टम का कुछ लेना-देना नहीं था. यह सूचना बिल्कुल भ्रामक थी, उसका मैं खंडन करता हूं. लोगों से अपील करता हूं कि गलत सूचना न शेयर करें. 

घर पर चल रहा मरीज का उपचार 
डीएम रमेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को प्रशासन ने मरीज को घर में जाकर आईडेंटिफाई किया. उनका इलाज घर पर चल रहा था. अब मरीज अस्पताल में है. पहले टीबी का मरीज बताया गया था, उसका इलाज आगरा में सही से चल रहा है. 

देखें : Video: घंटों फुटपाथ पर तड़पता रहा मरीज, देखें कैसे अपना दर्द बयां कर रही बुजुर्ग?
 

Trending news