Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो चली है. इनमें एक कुमायूं की की सबसे बड़ी हॉट सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 (विनोद कांडपाल): हल्द्वानी नगर निगम की सीट इस समय कुमाऊं की सबसे बड़ी हॉट सीट है, इस सीट पर BJP और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, BJP इस सीट पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है तो कांग्रेस भी जीत का दम भर रही है.
कांग्रेस ने पुराने कार्यकर्ता पर जताया भरोसा
कांग्रेस काफ़ी लम्बे समय बाद उत्साह से भरी नज़र आ रही है, ऐसा इसलिए है क्योंकी लम्बे समय बाद हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर कांग्रेस ने 32 साल पुराने कार्यकर्ता को टिकट दिया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि टिकट के चयन में विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं की बड़ी अहम भूमिका रही. जिसके आधार पर सही प्रत्याशी का चयन हो पाया. अब तय है कि हल्द्वानी नगर निगम में मेयर की सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.
बीजेपी के लिए क्या चुनौती
BJP इस बात को स्वीकार कर रही है कि हल्द्वानी नगर निगम मेयर की सीट उनके के लिए काफी चुनौती भरी है और बीजेपी के बड़ी नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल भी है. हालांकि गजराज़ बिष्ट पुराने कार्यकर्ता हैं, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्षदों की कई सीट ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी के पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं, इससे साबित हो रहा है कि हल्द्वानी नगर निगम सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा.
23 दिन में कौन लेगा बढ़त
कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से हल्द्वानी नगर निगम की मेयर सीट को लेकर जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं. उससे कांग्रेस और बीजेपी का पलड़ा अभी 50-50 नजर आ रहा है. चुनाव में अभी 23 दिन का समय शेष है. देखना दिलचस्प होगा की बचे हुए 23 दिनों में हल्द्वानी की जनता कमल खिलाना पसंद करती है या फिर हाथ का साथ देती है.