डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, ने कहा कि जहां पर भी डेंगू के मरीज मिलेंगे, वहां पर हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. ये हॉटस्पॉट तब तक बना रहेगा जब तक सभी की जांच पूरी न हो जाए. आसपास के घरों में सैंपलिंग कराई जाएगी
Trending Photos
श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में डेंगू और वायरल बुखार (Viral) का कहर जारी है. फिरोजाबाद समेत कई जगह हालात खराब है. कानपुर (Kanpur) में भी डेंगू,और वायरल फीवर ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. मौसम में परिवर्तन के चलते बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अस्पतालों में अब पहले के मुकाबले भीड़ अधिक आ रही है. शहर में अब तक डेंगू के 47 मरीज मिले हैं.
50 घरों को बनाया जाएगा हॉटस्पॉट,प्रशासन अलर्ट
डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, ने कहा कि जहां पर भी डेंगू के मरीज मिलेंगे, वहां पर हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. आसपास के 50 घरों को हॉटस्पॉट बनाया जाएगा. ये हॉटस्पॉट तब तक बना रहेगा जब तक सभी की जांच पूरी न हो जाए. आसपास के घरों में सैंपलिंग कराई जाएगी. इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.
मरीजों से सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल
कानपुर में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि यहां सरकारी अस्पतालों (Government HospitalS) में सभी बेड फुल चुके हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ओपीडी में एक दिन में सैकड़ों बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. वही डेंगू भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
जौनपुर: डेंगू से पीड़ित मासूम बच्चे को बिना जांच के किया BHU रेफर, दखल के बाद किया इलाज शुरू
WATCH LIVE TV