कोरोना की तरह डेंगू के मरीज मिलने पर भी बनेगा हॉट स्पॉट एरिया, जानें कहां?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand981048

कोरोना की तरह डेंगू के मरीज मिलने पर भी बनेगा हॉट स्पॉट एरिया, जानें कहां?

डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, ने कहा कि जहां पर भी डेंगू के मरीज मिलेंगे, वहां पर हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. ये हॉटस्पॉट तब तक बना रहेगा जब तक सभी की जांच पूरी न हो जाए. आसपास के घरों में सैंपलिंग कराई जाएगी

प्रतीकात्मक

श्याम तिवारी/कानपुर:  उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में डेंगू और वायरल बुखार (Viral) का कहर जारी है. फिरोजाबाद समेत कई जगह हालात खराब है. कानपुर (Kanpur) में भी डेंगू,और वायरल फीवर ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. मौसम में परिवर्तन के चलते बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अस्पतालों में अब पहले के मुकाबले भीड़ अधिक आ रही है. शहर में अब तक डेंगू के 47 मरीज मिले हैं.

कानपुर में पैर पसार रहा डेंगू और वायरल बुखार, 24 घंटे में 6 की मौत, अस्पतालों में लगी लंबी-लंबी लाइनें

50 घरों को बनाया जाएगा हॉटस्पॉट,प्रशासन अलर्ट 
डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, ने कहा कि जहां पर भी डेंगू के मरीज मिलेंगे, वहां पर हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. आसपास के 50 घरों को हॉटस्पॉट बनाया जाएगा. ये हॉटस्पॉट तब तक बना रहेगा जब तक सभी की जांच पूरी न हो जाए. आसपास के घरों में सैंपलिंग कराई जाएगी. इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.

जौहर ट्रस्ट जमीन मामले में सपा सांसद आजम खां को झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन

मरीजों से सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल
कानपुर में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि यहां सरकारी अस्पतालों (Government HospitalS) में सभी बेड फुल चुके हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ओपीडी में एक दिन में सैकड़ों बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. वही डेंगू भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

जौनपुर: डेंगू से पीड़ित मासूम बच्चे को बिना जांच के किया BHU रेफर, दखल के बाद किया इलाज शुरू

Viral Video: ये शख्स कर रहा था अजीबोगरीब डांस, फिर डॉगी ने पीछे से बुरी तरह काट लिया, हमेशा रहेगा याद

WATCH LIVE TV

 

Trending news