कानपुर: युवक की पिटाई मामले पर बोले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण- दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand963975

कानपुर: युवक की पिटाई मामले पर बोले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण- दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है उनके अलावा वायरल वीडियो से भी आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.

कानपुर: युवक की पिटाई मामले पर बोले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण- दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हिंदूवादी संगठन के लोगों के मुस्लिम युवक को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है और इसे सियासी रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक बच्ची अपने पिता को बचाने के लिए भीड़ से गुहार लगाती नजर आ रही है.आक्रोशित भीड़ ने मासूम की गुहार को अनदेखा करते हुए उसके पिता की पिटाई करते हुए नजर आ रही है.

जमकर किया उपद्रव 
किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में धर्मांतरण की धारा न लगाने पर आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जमकर उपद्रव किया. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बर्रा के राम गोपाल चौराहे पर आरोपियों के नहीं मिलने पर उनके एक परिचित को पीट दिया.अफसार अहमद नाम के ई रिक्शा चालक को पकड़ कर इन लोगों ने बेरहमी से पीटा. बड़ी मुश्किल से पुलिस उसे बचा कर थाने ले गई.

आरोप है कि आरोपियों ने युवक की मासूम बेटी जो उसे बचाने का प्रयास कर रही थी उसे भी पीटा.पीड़ित अफसार अहमद की तहरीर पर पांच नामजद और आठ से दस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.वहीं पीड़ित अफसार का कहना है उनका विवाद से कोई लेना देना नहीं है.

DCP कार्यालय के बाहर किया हंगामा 
पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसके बाद रात में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने डीसीपी साउथ के कार्यालय के बाहर हंगामा किया. जिस पर पुलिस ने उन्हें आरोपियों को छोड़ने का आश्वासन दे कर शान्त कराया.

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र के वरुण बिहार में रहने वाली महिला ने 31 जुलाई को दो भाइयों सद्दाम, सलमान सहित 3 के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार का आरोप था कि छेड़खानी के आरोपी उन्हें 20 हजार रुपये देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने मामले में न तो जबरन धर्म परिवर्तन की धारा लगाई और न ही पॉक्सो एक्ट. महज छेड़खानी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी.कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन के लोग मदद के लिए आए थे.

दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा: असीम अरुण
मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है उनके अलावा वायरल वीडियो से भी आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं इस मामले में सियासी दल के लोग भी खूब ट्वीट कर रहे हैं.जिससे यह तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर सियासत गरमा रही है.

प्यार में असफल होने पर प्रेमी ने दी जान, खबर मिलते ही प्रेमिका भी फंदे से झूली, जानें पूरा मामला

अमेठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 48 घंटे के अंदर अपह्रत युवक को सुरक्षित बरामद किया

Viral Video: दूल्हे की नहीं चली चालाकी, सालियां ऐसे छीन ले गईं जूता

WATCH LIVE TV

Trending news