मतपत्र पर तोप से लेकर हवाई जहाज तक का चिन्ह भी रहेगा. इसके अलावा उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिन्ह भी रहेंगे. जिनके माध्यम से प्रधानों की पांच वर्ष के लिये किस्मत लिखी जाएगी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. चुनाव लड़ने का मन बना चुके लोग गांव में जबरदस्त तैयारी करने में जुटे हुए हैं. ग्राम प्रधान के पद के लिए एक गांव से 45 लोग चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में गांवों में अभी से संभावित प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की पहचान उनके चुनाव चिन्ह से होती है.
बता दें कि इस बार चुनाव के लिए मतपत्र पर तोप से लेकर हवाई जहाज तक का चिन्ह भी रहेगा. इसके अलावा उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिन्ह भी रहेंगे. जिनके माध्यम से प्रधानों की पांच वर्ष के लिये किस्मत लिखी जाएगी.
UP पंचायत चुनाव में '2 बच्चे, 12वीं पास' का नियम लागू होगा या नहीं? BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये तीन प्रकार के अलग-अलग मतपत्र मिलेंगे. जिसमें ग्राम प्रधान पद के लिये अलग, वार्ड सदस्य के लिये अलग, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये अलग मतपत्र मिलेगा. तीनों मतपत्रों के अलग-अलग रंग होंगे, जिन पर मतदान करने के बाद मतदाता मतपेटिका में मतपत्र डालेंगे.
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री का बड़ा बयान, बताया इस तारीख को जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के सदस्य पद एवं ग्राम पंचायत के प्रधान पद हेतु 164 प्रतीक चिन्ह प्रकाशित किए गए हैं. आने वाले चुनाव में यही प्रतीक चिन्ह प्रत्याशियों की पहचान बनेंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या प्रत्याशियों को उनके मनमुताबिक प्रतीक चिन्ह मिलेंगे या नहीं.
WATCH LIVE TV