ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand845338

ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब

IAS इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके बारे में कैंडिडेट के लिए अंदाजा लगाना खासा मुश्किल होता है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: सिविल सर्विसेज में जाने के लिए इंटरव्यू क्वालिफाई करना पड़ता. जिसके लिए कैंडिडेट्स कड़ी मेहनत करते हैं. इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जिनका जवाब देना बेहद मुश्किल होता है. कई बार यह सवाल एकेडमिक्स से रिलेटेड नहीं होते. लेकिन पैनल कैंडिडेट्स के कॉन्फिडेंस और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं. यह सवाल आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जा चुके हैं. देखिए क्या आप ये प्रश्न हल कर पाते हैं या नहीं.

किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब

Q 1. वकील काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं?
A. वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी. काला कोट अनुशासन और सेल्फ कॉन्फिडेंस का प्रतीक माना जाता है. साथ ही काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक माना जाता है. 

Q 2. मरने के बाद शरीर का वजन कितना कम हो जाता है?
A. 21 ग्राम

Q 3. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल होते हैं?
A. ऑक्टोपस 

क्या आपने सोचा है,  रोटी क्यों फूल जाती है?

Q 4. वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
A. उत्तरी अमेरिका में कंगारू रैट (चूहे की एक प्रजाति) एक ऐसा प्राणी है, जो जीवन भर बिना पानी पिए जीता है. 

Q 5. कौन सा जानवर तीन दिन बिना खाना खाये जिंदा रह सकता है?
A. बिल्ली

Q 6.  उस मंदिर का नाम जो दिन में दो बार गायब हो जाता है?
A. श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.

गाड़ी से बंफर उतारने की कर लीजिए तैयारी, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना

Q 7. ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर x क्यों लिखा होता है
A. यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि लोगों को पता चल सके की यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. 

Q 8. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
A. पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.

Q 9. बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
A. अधिकोष

Kisan Credit Card: इस बैंक से बनवाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड, तो मिलेंगे ये फायदे, ऐसे करें अप्लाई  

Q 10. चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
A. चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है. इसके अलावा दांतों को ऐसा करने से पायरिया रोग हो सकता है.

बच्चे के साथ जमकर मस्ती कर रहा है डॉगी, बार-बार देखेंगे ये Cute Video

WATCH LIVE TV

 

Trending news