Mahakumbh 2025: हेमा मालिनी का नृत्य, रावण बनेंगे आशुतोष राणा, प्रयागराज महाकुंभ में रवि किशन करेंगे शिव तांडव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2543709

Mahakumbh 2025: हेमा मालिनी का नृत्य, रावण बनेंगे आशुतोष राणा, प्रयागराज महाकुंभ में रवि किशन करेंगे शिव तांडव

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक भव्य श्रृंखला होगी. इन कार्यक्रमों में बॉलीवुड सितारे, मशहूर कलाकार और देशभर के संगीतकार अपने अद्भुत प्रदर्शन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. बॉलीवुड सितारे जैसे आशुतोष राणा, हेमा मालिनी, रवि किशन और पुनीत इस्सर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

Mahakumbh mela 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को और भी यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक भव्य श्रृंखला का आयोजन करने की योजना बनाई है. इन कार्यक्रमों में बॉलीवुड सितारे, मशहूर कलाकार और देशभर के संगीतकार अपने अद्भुत प्रदर्शन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. विशेष रूप से, गंगा पंडाल में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में महाकुंभ की गाथाओं, रामलीला, महाभारत की लीलाओं और कई अन्य प्रस्तुतियों का मंचन होगा.

बॉलीवुड सितारे देंगे अपनी कला का प्रदर्शन
महाकुंभ में बॉलीवुड के चर्चित कलाकार भी अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा 25 जनवरी को 'हमारे राम' पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें वह रावण के किरदार में नजर आएंगे. हेमा मालिनी, जो मथुरा से सांसद भी हैं, 26 जनवरी को 'गंगा अवतरण' पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा, रवि किशन 8 फरवरी को 'शिव तांडव' का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे, जबकि 21 फरवरी को पुनीत इस्सर महाभारत की प्रस्तुति देंगे.

कुम्भ की गाथा: एक सांस्कृतिक यात्रा
महाकुंभ की सांस्कृतिक संध्या में कुम्भ की गाथाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. 22 जनवरी को कथक केंद्र संगीत नाटक अकादमी कुम्भ पर आधारित कथक नृत्य नाटिका का मंचन करेगा. इसके बाद 23 जनवरी को भारतेंदु नाट्य अकादमी 'काकोरी महागाथा' प्रस्तुत करेगी. 

1 फरवरी को प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्रेय पहाड़ी कुम्भ के सफरनामे को कोरियोग्राफ करके प्रस्तुत करेंगे. इसी प्रकार, 23 फरवरी को रिलायंस इंटरटेनमेंट एंड सोबो फिल्म कुम्भ गाथा का प्रदर्शन करेगी.

बैंड और लोक संगीत का शानदार संगम
सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध बैंड और लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे. 11 जनवरी को ओडिशा का प्रिंस ग्रुप दशावतार नृत्य के साथ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगा.

इसके बाद माधवा बैंड (16 जनवरी), इंडियन ओशन बैंड (7 फरवरी), अग्नि बैंड (17 फरवरी) और कबीरा बैंड (22 फरवरी) सहित अन्य बैंड अपनी प्रस्तुतियों से महाकुंभ के आयोजन को और भी जीवंत बना देंगे.

रामलीलाओं और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गंगा पंडाल में भारत और अन्य देशों की रामलीलाओं का मंचन भी किया जाएगा. 18 जनवरी और 14 फरवरी को आईसीसीआर के माध्यम से विभिन्न देशों की लोकनृत्य और रामलीलाओं का मंचन होगा. 

इसके अलावा, 15 और 16 फरवरी को श्रीराम भारती कला केंद्र द्वारा रामलीला की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. 22 फरवरी को मध्य प्रदेश की शालिनी खरे कथक के माध्यम से रामायण की प्रस्तुति देंगी.

कवि सम्मेलन और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां
महाकुंभ के इस भव्य आयोजन में 20 जनवरी को देश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके बाद राजेश प्रसन्ना 21 जनवरी को लोक वाद्ययंत्र की प्रस्तुति देंगे, जबकि 24 जनवरी को यूपी फॉक नाइट द्वारा कोरियोग्राफ शो का आयोजन होगा. 18 फरवरी को प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया अपनी बांसुरी से सुरों का जादू बिखेरेंगे.

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: कौन थे भगवान राम के तीर्थ पुरोहित, प्रयागराज में पंडों को क्यों कहते हैं तीर्थपुरोहित या प्रयागवाल

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए पीएम मोदी ने यूपी को 2100 करोड़ का शगुन, सीएम योगी ने यूं जताया आभार

Trending news