कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बागी, उत्तराखंड निकाय चुनाव में सैकड़ों नेताओं ने बगावत का झंडा बुलंद किया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584875

कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बागी, उत्तराखंड निकाय चुनाव में सैकड़ों नेताओं ने बगावत का झंडा बुलंद किया

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: भाजपा और कांग्रेस के लिए आज नाराज नेताओं को मनाने का आखिरी दिन है. बागी नेता अगर नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ना तय है. 

Uttarakhand Nikay Chunav 2025

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की लड़ाई को बागियों ने दिलचस्प बना दिया है. भाजपा और कांग्रेस के लिए आज नाराज नेताओं को मनाने का आखिरी दिन है. बागी नेता अगर नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ना तय है. भाजपा और कांग्रेस के नाराज नेताओं ने निकायों में अलग-अलग जगह निर्दलीय पर्चा भरा है. 

बागी बिगाड़ेंगे खेल?
बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों का जोर है कि नाराज नेताओं को मना कर नामांकन वापसी कराई जाए. वहीं, पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ने वालों पर आज के बाद से कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी. सबसे ज्यादा पार्षद प्रत्याशी अपनी पार्टियों के खिलाफ बगापत कर चुके हैं. अपनी पार्टियों से बगावत करने वाले नेताओं को मनाकर भाजपा और कांग्रेस मैसेज देना चाहती है.

कांग्रेस ने भरी हुंकार
कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा कर रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र शाह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह के प्रत्याशी प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी करेगी. कांग्रेस पार्टी भाजपा को शिकस्त देने का दावा कर रही है. उनका कहना है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है ऐसे में जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.

बीजेपी का चुनावी प्लान तैयार
विकास चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा ने प्लान तैयार कर दिया है. 10 जनवरी से भाजपा बड़े पैमाने पर प्रचार प्रचार करने जा रही है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ मंत्री ,विधायक, सांसद और भाजपा के पदाधिकारी प्रचार प्रसार की कमान संभालेंगे.

25 जनवरी को आएंगे नतीजे
भाजपा प्रदेश की 11 नगर निगमों पर सबसे ज्यादा फोकस करने जा रही है. मनवीर चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व से भी बात चल रही है केंद्रीय नेताओं को भी प्रदेश में प्रचार प्रसार के लिए बुलाने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि 23 जनवरी को मतदान होना है. 25 जनवरी को मतगणना होगी.

नैनीताल-हरिद्वार में सबसे ज्यादा उम्मीदवार, उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट आई

बीजेपी-कांग्रेस में बगावत, उत्तराखंड निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान होते ही बागियों ने दिखाए तेवर

 

Trending news