मथुरा : खेत की नाप के एवज में 5000 की रिश्वत मांगने वाला कानूनगो निलंबित
Advertisement

मथुरा : खेत की नाप के एवज में 5000 की रिश्वत मांगने वाला कानूनगो निलंबित

किसान ने आरोप लगाया कि कानूनगो ने जान बूझकर उनके खेत का मामला उलझा दिया है और अब रिश्वत नहीं देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दे रहे हैं.

कानूनगो रावत को निलंबित कर दिया गया है. (फाइल फोटो)

मथुरा : खेत की नाप सही करने के एवज में किसान से रिश्वत मांगने के आरोपी कानूनगो को निलम्बित कर जिला प्रशासन ने मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को सौंपी है.

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि परखम क्षेत्र के गांव बरौदा मसरनपुर निवासी हेमराज सिंह ने शिकायत की थी कि काननूगो सतेंद्र सिंह रावत उनके खेत की नाप सही करने के एवज में 5,000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. जबकि उसके खेत का खसरा और खतौनी दुरुस्त हैं.

किसान ने आरोप लगाया कि कानूनगो ने जान बूझकर उनके खेत का मामला उलझा दिया है और अब रिश्वत नहीं देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दे रहे हैं.

एडीएम ब्रजेश कुमार ने शिकायत को प्रथमदृष्टया सही पाया. इसी आधार पर कानूनगो रावत को निलंबित कर दिया गया है.

अपर जिलाधिकारी मामले की जांच करके जल्दी ही विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौपेंगे

Trending news