विधायक दिलीप रावत के मुताबिक कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए और मंत्री बनने की महत्वकांक्षा रखना कोई गलत बात नहीं है. इतना ही नहीं दिलीप रावत का ये भी कहना है कि अगर कोरोना संकट नहीं होता तो अब तक कैबिनेट का विस्तार हो चुका होता.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे वक्त से त्रिवेंद्र कैबिनेट विस्तार का इंतजार कर रहे बीजेपी विधायकों का सब्र अब जवाब देने लगा है. यूं तो कैबिनेट विस्तार की मांग नई नहीं है, लेकिन अब मांग करने वालों में एक नया नाम जुड़ गया है. लैंसडाउन सीट से विधायक दिलीप रावत ने जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार की मांग की है.
'मंत्री बनने की महत्वकांक्षा रखना गलत नहीं'
विधायक दिलीप रावत के मुताबिक कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए और मंत्री बनने की महत्वकांक्षा रखना कोई गलत बात नहीं है. इतना ही नहीं दिलीप रावत का ये भी कहना है कि अगर कोरोना संकट नहीं होता तो अब तक कैबिनेट का विस्तार हो चुका होता.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
'जनता का दबाव होने पर जनप्रतिनिधि सरकार के सामने रखते हैं अपनी बात'
कई BJP विधायकों द्वारा पार्टी फोरम पर नाराजगी जताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का दबाव होता है इसलिए जनप्रतिनिधि सरकार के सामने अपनी बातों को रखता है. अधिकारियों से भी उम्मीद करता है कि वो सहयोग करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने की नसीहत दी है.
कांग्रेस ने बताया आखिर क्यों नहीं हो रहा कैबिनेट विस्तार
उधर, त्रिवेंद्र कैबिनेट के विस्तार ना होने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि बीजेपी सरकार और संगठन के बीच तालमेल नहीं है. भाजपा के विधायक एक-एक कर सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं. जिस तरह लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने दोहराया कि आखिर मंत्री बनने की हसरत कौन नहीं रखता है. इससे साफ होता है कि भाजपा में मंत्री बनने की लंबी फेहरिस्त है, यही वजह है कि कैबिनेट का विस्तार नहीं पा रहा है.
WATCH LIVE TV;