मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और विदर्भ में गर्मी की स्थिति और ज्यादा गंभीर होने की संभावना है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. 7 दिनों की देरी के बाद आखिरकार केरल में 8 जून को मॉनसून पहुंच ही गया. केरल में मॉनसून की पहली बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तिरूवनंतपुरम, कोझिकोड में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. मॉनसून के आगमन के साथ ही अब भारत के मुख्य भूभाग पर ममनसून का 4 महीनों लंबा सफर शुरू हो गया है. पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम की स्थिति मॉनसून पैटर्न के लगभग अनुकूल बनी हुई है और यहां आने मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और विदर्भ में गर्मी की स्थिति और ज्यादा गंभीर होने की संभावना है.