UP Panchayat Chunav: इन जिलों की आरक्षण लिस्ट आई सामने, जानिए- कितनी सीट हुईं आरक्षित

Mar 20, 2021, 19:36 PM IST

UP Panchayat Chunav: जानिए किस जिले में कितनी सीटें आरक्षित हुई हैं.

लखनऊ: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav  2021) की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार साल 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण सूची (Reservation List) जारी की जा रही है. फिलहाल, जिलेवार तरीके से आरक्षण का ब्योरा सामने आ रहा है. आइए जानते हैं किस जिले में कितनी सीटें आरक्षित हुई हैं. 


WATCH LIVE TV

नवीनतम अद्यतन

  • मुजफ्फरनगर आरक्षण सूची (Muzaffarnagar Reservation List)-  मुजफ्फरनगर जिले में आरक्षण की अनंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक होने के बाद जिले की कई सीटों पर  बदलाव किया गया है. यहां क्लिक करके देखिए पूरी लिस्ट

  • इटावा आरक्षण सूची (Etawah Reservation List)-  इटावा जिले में आरक्षण की अनंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक होने के बाद जिले की कई सीटों पर बदलाव किया गया है. यहां क्लिक करके देखिए पूरी लिस्ट

     

  • चंदौली आरक्षण सूची (Chanduali Reservation List)- चंदौली जिले में ग्राम प्रधान के 734, बीडीसी के 886 और 9 ब्लॉक प्रमुख पदों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. यहां क्लिक करके देखिए पूरी लिस्ट-

  • फर्रुखाबाद आरक्षण सूची (Farrukhabad Reservation List)- फर्रुखाबाद जिले में 594 ग्राम प्रधानों, 30 जिला पंचायत सदस्य और 722 बीडीसी के पदों पर चुनाव होना है. यहां  ब्लॉक प्रमुख की सात सीटों में 2 अनारक्षित, बाकी आरक्षित कर दी गई हैं. क्लिक करके देखिए पूरी सूची- 

  • अमेठी आरक्षण सूची (Amethi Reservation List)- अमेठी जिले के अनंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक होने के बाद जिले में करीब 50 से 60 सीटों पर बदलाव किया गया है. क्लिक करके देखिए पूरी लिस्ट-

  • सीतापुर आरक्षण सूची (Sitapur Reservation List)- सीतापुर जिले के आरक्षण सूची सामने आ गई है. ब्लॉक प्रमुख की सीटों 6 अनारक्षित हैं. देखिए पूरी सूची-

  • महोबा आरक्षण सूची (Mahoba Reservation List)- महोबा जिले के जिला पंचायत सदस्य की 14 सीटों में से 5 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं. पिछड़े वर्ग के लिए 2 सीटें व पिछड़े वर्ग की महिला के लिए एक सीट रिजर्व की गई है. क्लिक करके पढ़िए पूरी जानकारी 

  • बागपत आरक्षण सूची (Bagpat Reservation List)- बागपत जिले के प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए रिजर्वेशन लिस्ट सामने आ गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हो गई है. क्लिक करके यहां देखें पूरी सूची- 

  • कानपुर आरक्षण सूची (Ayodhya Reservation List)-  अयोध्या जिले में कुल 10 ब्लॉक हैं, इनमें से से 5 क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सीटों में बदलाव हुआ है. इसके अलावा आरक्षण की सूची में विकास दुबे के गांव की स्थिति भी साफ हो गई है. यहां देखिए पूरी लिस्ट-

  • अयोध्या आरक्षण सूची (Ayodhya Reservation List)-  अयोध्या जिले में क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख) की कुल 11 सीटों में 5 सीटों पर कोई आरक्षण नहीं हैं. वहीं, एक-एक सीट SC और OBC के लिए आरक्षित की गई हैं. 2 सीटें महिलाओं को मिली हैं. इसके अलावा, एक-एक सीट पर SC महिलाओं और OBC महिलाओं की दावेदारी होगी. यहां देखिए पूरी लिस्ट 

  • मैनपुरी आरक्षण सूची (Mainpuri Reservation List)- मैनपुरी जिले में 549 ग्राम पंचायत, 30 जिला पंचायत सदस्य, 761 क्षेत्र पंचायत, 9 ब्लॉक प्रमुख और 6967 ग्राम पंचायतों की सूची जारी की गई.  9 ब्लॉक में से 3 पर कोई आरक्षण नहीं है. क्लिक करके देखिए पूरी लिस्ट 

  • जिला पंचायत अध्यक्ष की सूची (Zila Panchayat Adhyaksh Reservation List)- गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, अमेठी, मऊ, कासगंज, कन्नौज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सोनभद्र और हमीरपुर सीट अनारक्षित (अनरिजर्व्ड) हो गई हैं. पहले यह सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. देखिए पूरी लिस्ट 

     

  • गाजियाबाद आरक्षण सूची (Ghaziabad Reservation List)- गाजियाबाद जिले में जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए सूची सामने आ गई है. इसमें  मुरादनगर और रजापुर पर सीट पर कोई आरक्षण नहीं है. वहीं, लोनी सीट ओबीसी कोटे में चली गई है. भोजपुर पंचायत सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. 

    पूरी लिस्ट यहां देखें-

  • इन जिलों में आज जारी होगी सूची- बता दें कि बस्ती और लखीमपुर खीरी के अलावा  रामपुर, अमरोहा,  बलिया, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, रायबरेली,वाराणसी, संभल, हापुड़, कानपुर फिरो जाबाद, मैनपुरी,  एटा, कासगंज, मथुरा,  आगरा, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, मुरादाबाद,हरदोई, औरैया, बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, उरई, अमेठी, उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद और कन्नौज आदि जिलों में आज आरक्षण सूची जारी हो सकती हैं. जिन जिलों में आज नहीं जारी हो पाएंगी, वहां रविवार को सूची जारी कर दी जाएगी. 

  • लखीमपुर खीरी आरक्षण सूची (Lakhimpur Kheri Reservation List)- लखीमपुर खीरी में 15 ब्लॉक हैं. इनमें से 6 सीटों को अनारक्षित रखा गया है. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की भी सूची सामने आ गई है. यहां देखें लिस्ट- 

  • बलिया जिले में आरक्षण (Balia Reservation List)- बलिया जिले में  17 ब्लॉक हैं. इनमें 6 सीटें अनारक्षित हैं. ग्राम पंचायत के लिए 940 सीट हैं. इनमें 320 सीटों पर कोई आरक्षण नहीं है. इसके अलावा महिला के लिए 153, ओबीसी के लिए 167, ओबीसी महिला के लिए 91, अनुसूचित जाति की 100, अनुसूचित महिला की 56, अनुसूचित जनजाति की 34 और अनुसूचित जनजाति महिला के 19 सीटें आरक्षित की गई हैं.  पूरी लिस्ट देंखे- 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link