PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इसका फायदा 9 करोड़ किसानों को हुआ है. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद रहे.
Trending Photos
PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इसका फायदा 9 करोड़ किसानों को हुआ. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद रहे. . प्रधानमंत्री शाम के करीब सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेने पहुंचेंगे. रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा व दर्शन भी पीएम मोदी करेंगे. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News, क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट.