Keshav Dev Aligarh Campaign: अलीगढ़ लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव को निर्वाचन आयोग से मिला है चप्पल का चुनाव चिन्ह. जिसके चलते पंडित केशव देव गौतम चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
Trending Photos
Keshav Dev Campaign News: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो रही हैं. हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही नज़ारा अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर घूमता नज़र आ रहा है.
चुनाव चिन्ह में मिली चप्पल
आपको बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है. इसलिए पंडित केशव देव गौतम चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं.
कुल 14 उम्मीदवारों में है होड़
बताया जा रहा है कि इस बार अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों में लड़ाई होने वाली है. 28 मार्च से 04 अप्रैल तक कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान 5 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए, फिर दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. गौरतलब है कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं. लेकिन किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है
त्रिशंकु मुकाबला होने के आसार
इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से निवर्तमान सांसद सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत अलीगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई और इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय चुनावी मैदान में उतरे हैं. बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 1991 से बीजेपी का दबदबा रहा है.
और पढ़ें - यूपी में लोकसभा की 80 सीटों पर कब कहां होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल
और पढ़ें - कौन है किन्नरों की सबसे बड़ी नेता, जिसने यूपी के लोकसभा चुनाव में ठोकी ताल तो मचा बवाल