Ghazipur Lok Sabha Election 2024 : यूपी की हॉट सीट गाजीपुर को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में यानी साल 2019 में अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को हराया था.
Trending Photos
Ghazipur Lok Sabha Election 2024 : भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली की नगरी कुशीनगर राजनीति लिहाज से भी खास है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में यूपी की हॉट सीट गाजीपुर को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में यानी साल 2019 में अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को हराया था. इस सीट की सबसे खास बात यह है 35 वर्षों से यहां दोबारा चुनाव कोई नहीं जीत सका है.
35 वर्षों में दोबारा सांसद कोई नहीं बन सका
आखिरी बार कांग्रेस नेता जैनुल बशर लगातार दो बार 1980 और 1984 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद से कोई भी प्रत्याशी किसी न किसी कारण से दोबारा नहीं जीत सका. अगर भाजपा के मनोज सिन्हा की बात करें तो वह पहली बार 1996 में भाजपा से सांसद चुने गए. इसके बाद 1998 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 1999 में वह दोबारा सांसद चुने गए और वहीं 2004 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. 2014 में वह तीसरी बार सांसद चुने गए और 2019 के चुनाव में उन्हें बसपा से अफजाल अंसारी ने हारा दिया.
गाजीपुर का इतिहास
गाजीपुर शहर गंगा किनारे बसा है. एक समय था जब यह अफीम और नील की खेती के लिए भी जानी जाती थी. 1820 में अंग्रेजों ने यहां अफीम कारखाना भी स्थापित किया. गंगा किनारे होने के कारण यहां के उत्पाद जल मार्ग से देश के हर हिस्सों में पहुंचाया जाता था. अगर बात करें गाजीपुर लोकसभा सीट की तो यहां सबसे ज्यादा यादव मतदाता हैं. इसके बाद दलित एवं मुस्लिम मतदाता है. यादव, दलित और मुस्लिम मतदाताओं की कुल संख्या गाजीपुर संसदीय सीट की कुल मतदाताओं की संख्या लगभग आधी है.
गाजीपुर में पांच विधानसभा सीटें, सभी पर बीजेपी को मिली थी हार
वहीं, गाजीपुर में पांच विधानसभा सीटें है. इसमें जखनियां सीट पर सुभासपा से त्रिवेणी राम, सैदपुर सीट से सपा के अंकित भारती, सदर सीट से सपा के जय किशन, जंगीपुर से सपा के वीरेंद्र यादव और जमानिया सीट से सपा के ओमप्रकाश सिंह विधायक चुने गए.
कब किसके खाते में गई गाजीपुर लोकसभा सीट
साल सांसद पार्टी
1952 हर प्रसाद सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1957 हर प्रसाद सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1962 वीएस गहमरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1967 सरजू पांडे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
1971 सरजू पांडे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
1977 गौरी शंकर राय जनता पार्टी
1980 जैनुल बशर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1984 जैनुल बशर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1989 जगदीश कुशवाह स्वतंत्र
1991 विश्वनाथ शास्त्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
1996 मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी
1998 ओमप्रकाश सिंह समाजवादी पार्टी
1999 मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी
2004 अफजल अंसारी समाजवादी पार्टी
2009 राधे मोहन सिंह समाजवादी पार्टी
2014 मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी
2019 अफजल अंसारी बहुजन समाज पार्टी