आजमगढ़ में यादव बनाम यादव की होगी जंग!, BJP ने निरहुआ को उतारा, सपा ने अभी नहीं खोले पत्ते
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2138594

आजमगढ़ में यादव बनाम यादव की होगी जंग!, BJP ने निरहुआ को उतारा, सपा ने अभी नहीं खोले पत्ते

UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी पारा चढ़ने लगा है. सपा ने अभी तक प्रत्याशी नहीं उतारा है. सपा आजमगढ़ में बीजेपी के यादव प्रत्याशी का जवाब यादव से देने की तैयारी में है. आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ-लालगंज से नीलम सोनकर लड़ेंगे चुनाव.

UP Loksabha Chunav 2024

UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति अब साफ होने लगी है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पहली लिस्ट में यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद यूपी में चुनावी पारा चढ़ने लगा है. आजमगढ़ में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है लेकिन सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट पर अखिलेश यादव का तंज,कही चुनाव में बोरिया बिस्तर बांधने वाली बात

आजमगढ़ में बीजेपी ने प्रत्याशी उतारा 
जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए जिले की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर शनिवार शाम को विराम लग गया. पार्टी ने आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने आजमगढ़ से वर्तमान सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है तो लालगंज से नीलम सोनकर पर एक बार फिर से दांव लगाया है. 

UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने आगरा से एसपी सिंह बघेल पर जताया भरोसा, पढ़ें कैसा रहा इस सीट का इतिहास

धर्मेंद्र यादव हो सकते हैं प्रत्याशी-सूत्र
समाजवादी पार्टी ने अभी आजमगढ़ के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक सपा धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बना सकती है.आजमगढ़ में यादव बनाम यादव का फैक्टर लागू हो सकता है.

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने 2019 में बीजेपी के साथ अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा. इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2022 में अखिलेश के लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया. जीतने के बाद वह जिले में फिल्म की शूटिंग करने के साथ ही लोगों के बीच कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहे.सांसद निरहुआ लोगों के बीच बने रहे और उनकी लोकप्रियता बढ़ी. जिसे देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा .

UP MLC Elections 2024: बीजेपी क्या राज्यसभा का फार्मूला विधान परिषद चुनाव में अपनाएगी, अखिलेश का बिगड़ेगा गणित

Trending news