UP Politics: स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा से संजीव बालियान तक, यूपी के इन मंत्रियों को खाली करना होगा बंगला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2300875

UP Politics: स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा से संजीव बालियान तक, यूपी के इन मंत्रियों को खाली करना होगा बंगला

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. इनमें उत्तर प्रदेश से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी से लेकर अजय मिश्रा टेनी, संजीव बालियान समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं. अब इनको सरकारी बंगला खाली करना होगा. 

UP Politics: स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा से संजीव बालियान तक, यूपी के इन मंत्रियों को खाली करना होगा बंगला

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. इनमें उत्तर प्रदेश से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी से लेकर अजय मिश्रा टेनी, संजीव बालियान समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार के हारे हुए पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करना होगा. इसके लिए 11 जुलाई तक की मोहलत दी गई है. शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टर ऑफ स्टेट ने यह आदेश दिया है. 

यूपी से कौन-कौन शामिल?
स्मृति ईरानी

अमेठी से 2019 में सांसद रहीं स्मृति ईरानी मोदी सरकार में मंत्री थीं. 2024 लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के केएल शर्मा ने उनको शिकस्त दी थी. 2022 से 2024 तक वह महिला एवं बाल विकास और 2022 से 2024 अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री भी थीं. 

अजय मिश्रा टेनी
खीरी लोकसभा सीट से लगातार दो बार बीजेपी सांसद रहे अजय मिश्रा टेनी मोदी 2.0 में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनको हार का सामना करना पड़ा. वे भारत सरकार के गृह मंत्रालय में पूर्व राज्य मंत्री हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति
साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से लगातार दो बार की सांसद रह चुकी हैं. लेकिन 2024 में उनको शिकस्त झेलनी पड़ी. नवम्बर २०14 में उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का राज्य मन्त्री बनाया गया था.

कौशल किशोर
मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कौशल किशोर दो बार के सांसद रहे हैं. वह  7 जुलाई 2021 से 11 जून 2024 तक भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. 

संजीव बालियान
संजीव बालियान 2014 और 2019 में मुज़फ़्फ़रनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए हैं. 2014 में वह  कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री और 2019 में पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री बनाया गया था. 

महेंद्रनाथ पांडेय
महेंद्र नाथ पांडे भारी उद्योग मंत्री और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री थे. 2014 से 2024 तक चंदौली से लोकसभा के सदस्य थे. 2016 और 2017 के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है. 30 मई 2019 को, उन्हें भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.

इनको भी खाली करना होगा बंगला
इसके अलावा पूर्व मंत्रियों में आर के सिंह, अर्जुन मुण्डा, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, रावसाहेब दानवे, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार का नाम शामिल है. 

UP में सपा की बैसाखियों से अलग कांग्रेस को खड़ा कर पाएंगे राहुल? सामने ये 5 चुनौती

क्या यूपी में टूट जाएगी दो लड़कों की जोड़ी, सपा ने उपचुनाव से पहले कांग्रेस के सामने रख दी कठिन शर्त

 

 

 

Trending news