उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के नाम बीजेपी की पहली सूची में, जानें किन दिग्गजों को मिलेगा टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2135451

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के नाम बीजेपी की पहली सूची में, जानें किन दिग्गजों को मिलेगा टिकट

Uttarakhand BJP LokSabha Candidates First List: बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची का आज ऐलान हो सकता है. भाजपा पहली सूची में 100 प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है. इसमें उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटें शामिल बताई जा रही हैं. 

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के नाम बीजेपी की पहली सूची में, जानें किन दिग्गजों को मिलेगा टिकट

Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में करीब 100 प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है. इसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड की भी पांचों सीटें शामिल बताई जा रही हैं. गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें लोकसभा चुनाव लेकर मंथन किया गया था. 

उत्तराखंड की जिन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है, उनमें अल्मोड़ा, टिहरी-गढ़वाल और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट शामिल है. इसमें बीजेपी अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अशोक टम्टा, अजय भट्ट को नैनीताल-उधमसिंह नगर माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल से टिकट दे सकती है. इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल से अनिल बलूनी का नाम शामिल है. 

5 लोकसभा पर 55 दावेदारों के नाम आए थे सामने
बता दें कि बीते दिनों देहरादून में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. जिसमें  पांच लोकसभा सीटों के लिए कुल 55 दावेदारों के नामों का पैनल तैयार किया गया है. पार्टी सभी सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार उतारना चाहती है. बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी एक बार फिर राज्य मे क्लीन स्वीप करना चाहती है.

इसके अलावा पौड़ी सीट से अनिल बलूनी, तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत शौर्य डोभाल और हरिद्वार से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद का नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल बताया जा रहा है. 

पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों का ऐलान संभव
बीजेपी की आज आने वाली संभावित सूची में करीब 100 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं. यूपी की 20 से 25 सीटें शामिल हैं. राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि पीएम मोदी वाराणसी से उतर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली की भी सभी सात सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है.

 

बीजेपी की पहली लिस्ट आज! अमेठी-लखनऊ समेत UP की इन सीटों पर उम्मीदवारों का होगा ऐलान

UP में BJP का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार! जानें RLD से राजभर तक किसे कितनी सीट

 

 

Trending news