लखनऊ स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मृत महिला का बनाया कोरोना सैंपल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand756451

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मृत महिला का बनाया कोरोना सैंपल

 नेमप्लेट पर मृत महिला कामिनी सिंह का नाम देख कर ही जांच लिस्ट में एंट्री कर दी गई, जबकि पटेलनगर में रहने वाले इस परिवार में किसी का भी सैंपल नहीं लिया गया है. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का स्वास्थ्य विभाग लापरवाही की हद पार कर चुका है. ऐसी है एक और लापरवाही की खबर सामने आ रही है जहां स्वास्थ्य विभाग सरकार के प्रयासों पर पानी फेरता दिख रहा है. अपना सैंपल काउंट बढ़ाने के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने एक मृत महिला की कोरोना जांच की है. बता दें, महिला का निधन अभी नहीं, बल्कि 5 साल पहले ही हो गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती एम्स ऋषिकेश में भर्ती, कोविड-19 के सैंपल लिए गए

मामला राजधानी के पटेलनगर का है जहां नेमप्लेट पर मृत महिला कामिनी सिंह का नाम देख कर ही जांच लिस्ट में एंट्री कर दी गई, जबकि पटेलनगर में रहने वाले इस परिवार में किसी का भी सैंपल नहीं लिया गया है. इस लापरवाही की सूचना मिलते ही CMO ने जांच के आदेश दिए हैं. अब आगे की कार्रवाई कर जानकारी मिलेगी कि गलती किसकी थी.

WATCH LIVE TV

Trending news