लखनऊ से कानपुर का सफर अब महज 20 रुपये में तय किया जा सकेगा. 22 फरवरी से टिकट का वितरण शुरू हो जाएगा. 11 महीने के बाद पहली बार रेलवे (Railway) अनारक्षित यानी जनरल टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है.
Trending Photos
लखनऊ: लखनऊ से कानपुर (Kanpur) जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. कानपुर जाने के लिए पिछले 11 महीने से अब तक जिन पैसेंजरों को सेकेंड क्लास सीटिंग क्लास का टिकट लेने के लिए 60 रुपये से लेकर 75 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे, उन लोगों को राहत मिली है. 11 महीने से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनें (Passenger train) चलाई जाएंगी. जिसके बाद लखनऊ से कानपुर का सफर अब महज 20 रुपये में तय किया जा सकेगा. 22 फरवरी से टिकट का वितरण शुरू हो जाएगा.
काम की खबर: मार्च तक तैयार हो जाएगी Jewar Airport तक नई सड़क, नहीं देना होगा टोल टैक्स
जनरल टिकटों की बिक्री होगी शुरू
यूपी की राजधानी लखनऊ में 11 महीने के बाद पहली बार रेलवे अनारक्षित यानी जनरल टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है. ये टिकट लखनऊ से कानपुर से फैजाबाद रुट (Faizabad Route) की दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के लिए मिलेंगे. बता दें कि रेलवे अभी एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Trains) ही चला रहा है. इसके चलते कम दूरी के यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देकर सफर करना पड़ रहा है.
अजब-गजब फर्जीवाड़ा: भगवान को मृतक बता हड़प ली जमीन, जानिए कहां का है मामला
देना पड़ रहा था एक्सप्रेस और सुपरफास्ट का किराया
लखनऊ से कानपुर (Lucknow To kanpur) के लिए ही एक्सप्रेस का जनरल किराया 60 और सुपरफास्ट का किराया रिजर्वेशन के चार्ज समेत 75 रुपये है. इसके चलते लखनऊ कानपुर समेत कई रूटों के करीब 35 हजार पैसेंजरों को सड़क मार्ग से सफर करना पड़ रहा है. इस देखते हुए रेलवे ने लखनऊ से कानपुर से फैजाबाद के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने के निर्देश दिए हैं. ये ट्रेन 22 फरवरी से चलाई जाएंगी. टिकट काउंटर सोमवार सुबह से शुरू हो जाएंगे.
लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर पुलिस को CM योगी ने दी बड़ी पावर
WATCH LIVE TV