उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले (Transfer) कर दिए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जानकारी के अनुसार डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले (Transfer) कर दिए हैं.
देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में 6 पुलिस उपाधीक्षक (पीपीएस) शामिल हैं. ट्रांसफर लिस्ट में शामिल होने वाले पीपीएस अफसर (PPS Officer) के नाम- प्रमोद कुमार सिंह, विनीत सिंह, अनुज कुमार चौधरी, अजय कुमार, शीतला प्रसाद और रजनीश हैं.
SBI PO Prelims Result: SBI PO प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, वेबसाइट खुलने में दिक्कत
शीतला प्रसाद पांडेय को पीएसी अलीगढ़ से चित्रकूट भेजा गया
पीलीभीत में तैनात प्रमोद कुमार सिंह यादव को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है. विनीत सिंह को लखनऊ से पीलीभीत, अनुज कुमार चौधरी को प्रशिक्षण मुख्यालय से रामपुर, अजय कुमार तृतीय को अयोध्या से ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर, रजनीश कुमार यादव को चित्रकूट से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा शीतला प्रसाद पाण्डेय को पीएसी अलीगढ़ से चित्रकूट भेजा गया है.
ये है ट्रांसफर लिस्ट
शनिवार को भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
इससे पहले योगी सरकार ने शनिवार को भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर 15 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. बागपत और जौनपुर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती देने के साथ विंध्याचल, आगरा, चित्रकूट धाम और अलीगढ़ में भी नए मंडलायुक्तों की तैनाती की गई है. आने वाले दिनों में कई दूसरे अफसरों को भी इधर से उधर किया जा सकता है.
नवनियुक्त 36590 शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर होगा Ragistration, आदेश जारी
WATCH LIVE TV