Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर CM की सौगात, बेटी के जन्म लेने पर 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत मिलेंगे 25 हजार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1849060

Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर CM की सौगात, बेटी के जन्म लेने पर 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत मिलेंगे 25 हजार

Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2024-2025 में कन्या सुमंगला योजना की धनराशि बढ़ा दी जाएगी. इस राशि को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया जाएगा.

Kanya Sumangala Yojana

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश की बेटियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सौगात दी गई है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बढ़ाने की घोषणा की है. यह धनराशि 2024-25 से 10,000 रुपये बढ़ा दी जाएगी. यानी तय अवधि से यह राशि 15,000 से बढ़कर 25, 000 रुपये कर दी जाएगी. बुधवार को लोक भवन में सीएम योगी ने‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों को अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2024-2025 में कन्या सुमंगला योजना की धनराशि डबल इंजन सरकार द्वारा बढ़ाकर 15,000 रुपये से 25,000 रुपये की गई है. 

बेटियों की शिक्षा के साथ आत्मनिर्भरता बढ़ेगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की बेटियों को इससे अपने सपनों को पूरा करने के साथ ही शिक्षित होने और आत्मनिर्भर बनने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत शुरुआत में छह चरणों में राशि दी गई, जोकि 15,000 रुपये थी. अब अगले साल से बेटी का जैसे ही जन्म होगा, उसके माता पिता के अकाउंट में 5,000 रुपये की धनराशि दे दी जाएगी. ऐसे ही बेटी जब एक वर्ष की होगी तो 2,000 रुपये और पहली कक्षा में बिटिया के प्रवेश पर 3,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 3,000 रुपये दिए जाएंगे. बिटिया के नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 5,000 रुपये दिए जाएंगे. अगर बेटी ग्रेजुएशन करती है, डिप्लोमा या फिर कोई सर्टिफिकेट कोर्स करती है तो उसके अकाउंट में 7,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. 

धनराशि किए गए ट्रांसफर
कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) की लाभार्थी बच्चियां भी शामिल हुईं. बच्चियों ने सीएम योगी के हाथ पर पूरे विधि विधान के साथ राखी बांधी. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इन बच्चियों को उपहार भेंट किए और रक्षा का वचन भी दिया. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में 29523 लाभार्थी कन्याओं के खाते में एक क्लिक के साथ ही 5.82 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. साथ ही प्रतीक स्वरूप योजना का चेक भी 10 लाभार्थी कन्याओं और उनके माता पिता व अभिभावकों को दिया.

सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने का मौका
सीएम योगी ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश की 16.24 लाख बेटियों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है. डबल इंजन सरकार मानती है कि बेटी, बेटी होती है, जिनके साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि लड़कियों को सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. 

कन्या सुमंगला योजना के बारे में
बेटियों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए कन्या सुमंगला योजना लाई गई. इसके जरिये प्रदेश में उन बेटियों को जन्म से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हैं. बेटियों को समाज में उचित स्थान मिल पाए, इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत फिलहाल ₹15000 की धनराशि दी जा रही है.

और पढ़ें- UP News: यूपी में एक और वंदे भारत ट्रेन दौड़ने को तैयार, जानिए रूट से जुड़ी पूरी जानकारी

और पढ़ें- UP News: यूपी में खोली जाएंगी नई 700 बैंक शाखाएं, जानिए क्या है अगले साल तक की पूरी योजना  

Trending news