UP Assembly monsoon session highlight: यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का हुआ एक्सीडेंट, चित्रकूट में मंत्री के भाई पर जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2359296

UP Assembly monsoon session highlight: यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का हुआ एक्सीडेंट, चित्रकूट में मंत्री के भाई पर जानलेवा हमला

UP News Highlightउत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र  29 JULY से शुरू हो गया. यह सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. आज योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरता दिखा. 

UP News Live Today
LIVE Blog

UP News Highlight: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ. मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा  गया. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट  पेश किया. राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिये 12,909 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में 2024—25 के लिये अनुपूरक अनुदान मांगें प्रस्तुत कीं. 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

30 July 2024
20:38 PM
19:08 PM

UP News Live : 4 IPS,14 PPS अफसर 31 जुलाई को रिटायर
बुधवार यानी 31 जुलाई को 4 IPS,14 PPS अफसर रिटायर हो रहे हैं. इसमें डीजी इंक्वायरी तनुजा श्रीवास्तव, ADG सुनील कुमार गुप्ता,  एसपी रेलवे अष्टभुजा सिंह  और SP महिला सुरक्षा रुचिता चौधरी शामिल हैं. 

 

18:59 PM

UP News Live Today: यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का हुआ एक्सीडेंट

नंद गोपाल नंदी का बेटा चला रहा था गाड़ी,मर्सडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी,गाड़ी के उड़े परखच्चे,कार का बाएं टायर का पूरा हिस्सा बाहर निकल कर दूर चला गया, हादसे में नंद गोपाल नंदी के बेटा-बहू हुए घायल,तिर्वा क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 194 का मामला.

18:09 PM

UP News Live Today: चित्रकूट में यूपी के मंत्री के भाई पर हमला

आशीष पटेल के बड़े भाई पर जानलेवा हमला 
अरुण पटेल उर्फ मुन्ना पर जानलेवा हमला 
अरुण पटेल पर धारदार हथियार से हमला 

15:35 PM

UP Assembly monsoon session LIVE: प्रयागराज में बहरिया इलाके में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी

प्रयागराज में बहरिया इलाके में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना, एक पक्ष से एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई, दूसरे पक्ष से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना, पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना.

15:33 PM

UP Assembly monsoon session LIVE: अनाधिकृत तरीके से बेसमेंट में चल रही थी लाइब्रेरी

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया सील अनाधिकृत तरीके से बेसमेंट में चल रही थी लाइब्रेरी. जोन 7 चौक हरदोई रोड पर एकलव्य लाइब्रेरी को किया सील एलडीए के इंजीनियर और पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्यवाही.

15:15 PM

UP Monsoon Session LIVE: महिला अपराध पर बोले सीएम योगी 
महिला अपराध पर बोले सीएम योगी - '2016 के मुकाबले में महिला अपराध में कमी''महिला अपराध में भारी कमी आई है' 'महिलाओं का विकास हमारी प्राथमिकता ' 'महिला अपराध से जुड़े अपराधियों पर एक्शन."

 

14:29 PM

UP Monsoon Session LIVE:ऊर्जा विभाग के लिये
ऊर्जा विभाग के लिये 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान. 

 

14:26 PM

UP Monsoon Session LIVE: अटल आवासीय विद्यालय के लिए 53.15 करोड़
अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिये 53.15 करोड़ तथा इनमें आवासीय तथा अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिये 2.79 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

 

14:09 PM

UP Monsoon Session LIVE:आईसीटी लैब की स्थापना के लिये 66.82 करोड़
1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिये 66.82 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

 

14:09 PM

UP Monsoon Session LIVE: राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना
वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिये 28.40 करोड़ रुपये.

 

13:59 PM

UP Monsoon Session LIVE: अमृत योजना के लिए 
नगर विकास विभाग के तहत अमृत योजना के लिये 600 करोड़ रुपये.

 

13:58 PM

UP Monsoon Session LIVE: परिवहन विभाग के लिए 
परिवहन विभाग को बसें खरीदने के लिये 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान

 

13:57 PM

UP Monsoon Session LIVE: औद्योगिक विकास के लिये
अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिये 7500.18 करोड़ रुपये का प्रावधान

 

13:44 PM

UP Monsoon Session LIVE: अनुपूरक बजट में किसके लिए कितना पैसा
अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 4227.94 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 7981.99 करोड़ रुपये है. 

13:32 PM

UP Monsoon Session LIVE:योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिये 12,909 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में 2024—25 के लिये अनुपूरक अनुदान मांगें प्रस्तुत कीं. उन्होंने बताया कि यह अनुपूरक बजट 12,909 करोड़ 93 लाख रुपये का है और यह इस साल फरवरी में पेश किये गये 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है.

 

13:12 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today: 12209 करोड़ का अनुपूरक बजट 
विधानसभा सदन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. 12209 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट का 1.66 फीसद है. 

12:40 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today:  विपक्ष के सवाल ओपी राजभर ने दिए जवाब
विपक्ष ने मदरसा शिक्षकों को लेकर उठाए सवाल

12:19 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today: अनुपूरक बजट पर शिवपाल यादव की टिप्पणी
'केवल भ्रष्टाचार वाला बजट ला रहे है

12:18 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today:  CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय से कहा
आपने चचा को गच्चा दे ही दिया, चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. 

12:07 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today: यूपी: लव जिहाद के साथ नाबालिग और एससी-एसटी के धर्म परिवर्तन पर होगा आजीवन कारावास, सदन में पेश हुआ बिल

12:04 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today:  मॉनसून सत्र का दूसरा दिन
विपक्ष ने 'हर घर नल योजना' पर उठाए सवाल  
'जनता दूषित पानी पीने को मजबूर'
'पाइपलाइन जो आई वो कहां गई?'

12:00 PM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today: शिवपाल यादव का पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ के 'चचा को गच्चा' देने वाले बयान पर आया चाचा शिवपाल यादव का पलटवार, बोले: आपके जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं वो आपको फिर गच्चा देंगे.  

11:53 AM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today: सीएम योगी का अखिलेश पर हमला
माता प्रसाद के नेता प्रतिपक्ष बनने पर बोले
चाचा को गच्च दे ही दिया- सीएम
'चाचा की नियति ऐसी ही होती है

11:31 AM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा
प्रदेश के विकास के लिए अनुपूरक बजट के माध्यम से हम सदन  में आ रहे हैं और इस अनुपूरक बजट के माध्यम से प्रदेश के विकास को गति देने में हमें मदद मिलेगी.

11:28 AM

"Yogi Cabinet Meeting LIVE Today:  बजट पर चर्चा..विपक्ष का मोदी पर हमला
बजट में मुसलमानों की अनदेखी का आरोप
औवैसी ने पीएम पर किया कटाक्ष

 

11:19 AM

UP Monsoon Session LIVE: यूपी में महिलाएं सुरक्षित-सीएम

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सजा दिलाने में यूपी तीसरे नम्बर पर है. अपराध निपटाने में यूपी नम्बर-1 पर है. हर जनपद में महिला थाना है. यूपी में आज महिलाएं सुरक्षित हैं. महिला पिंक बूथ की स्थापना और थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था है. महिला थानों पर सरकार का फोकस है.

11:18 AM

UP Monsoon Session LIVE: सदन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ 

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2016 के मुकाबले महिला अपराध में कमी आई है. महिला सुरक्षा में ठोस कदम उठाए. कड़ी पैरवी से अपराधियों को सजा दिला रहे.

11:17 AM

UP Monsoon Session LIVE: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान 

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 10 सालों से यूपी को कुछ नहीं मिला. ये सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है. ये लोग पेपर लीक पर भी रिकॉर्ड बनाना चाह रहे.

11:13 AM

UP Monsoon Session LIVE: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का रोग हो गया है. जो बजट है उसको लेकर आज बात होगी.

11:07 AM

UP Monsoon Session LIVE: कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए दोनों डिप्टी सीएम

तमाम कयासों और बयानबाजी के बीच सीएम योगी के सरकारी आवास पर आयोजित कैबिनेट मीटिंग में दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आपस में हंसी ठहाके भी लगाते नजर आए. तल्खी खत्म और रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आगे बढ़ गए.

10:42 AM

UP Monsoon Session LIVE: योगी कैबिनेट की बैठक खत्म

यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बताया जा रहा है कि औद्योगिक परियोजना के लिए राशि मिलेगी. नए पुल निर्माण के लिए राशि जारी होगी.

10:16 AM

UP Monsoon Session LIVE: अनुपूरक बजट पर बोले वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी सरकार का एजेंडा विकास की गति को आगे बढ़ाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए, हर तरह से यह कोशिश की गई है कि हमारी तात्कालिक आवश्यकताएं, हमारी योजनाओं को आगे बढ़ाना और ऐसी व्यवस्था लगातार करना ताकि रोजगार के अवसर बढ़ते रहे.

09:34 AM

UP Monsoon Session LIVE: अनुपूरक बजट को योगी कैबिनेट की मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में संभावित 30 हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल गई है. बजट में कुंभ मेले से लेकर कई मदों में धनराशि आवंटन को लेकर प्रावधान किए गए हैं.

09:07 AM

UP Monsoon Session LIVE: योगी सरकार आज अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. बजट  में हर वर्ग पर फोकस होगा.

09:04 AM

UP Monsoon Session LIVE: अनुपूरक बजट दोपहर साढ़ें बारह बजे पेश होगा. कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी.

 

08:42 AM

UP Assembly monsoon session LIVE:योगी सरकार का बड़ा फैसला 
यूपी विधानसभा में पेश किया विधेयक 
धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग पर कड़ी सजा 
यूपी में 'लव जिहाद' की सजा उम्रकैद

 

08:37 AM

UP Monsoon Session LIVE:फंडिंग व अपराध
विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन करवाने के लिए फंडिंग किए जाने को भी कानून के अंतर्गत अपराध के दायरे में रखा गया है जिसमें विदेशी संस्थाओं या कोई अवैध संस्था द्वारा की गई फंडिंग भी शामिल है. किसी व्यक्ति को जीवन का जर या संपत्ति के भय में केवल धर्म बदलावाने की नीयत से कोई डालता है, हमला, बल प्रयोग करता या शादी करने का वादा करे या इसके लिए षड्यंत्र करे तो आजीवन कारावास के साथ की सजा झेलने के साथ ही उसे जुर्माना भी भरना होगा.

 

07:51 AM

UP Monsoon Session LIVE: Love Jihad Law, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 'लव जिहाद' जैसे अपराधों पर योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से सख्त है जिसने और कड़ी सजा करने का निर्णय लिया है. इस ओर कदम बढ़ाते हुए पहली दफा इन अपराधों में ताउम्र कैद की सजा के प्रावधान किए जाने के प्रस्ताव रखे गए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 सोमवार को विधानसभा में पेश कर दिया गया. इसमें पहले से परिभाषित अपराधों में सजा को दोगुना किया गया है और नए अपराध जोड़े गए हैं जिसमें उम्रकैद की सजा का प्रावधान है.

 

07:39 AM

UP Assembly monsoon session LIVE: 29 जुलाई से 2 अगस्‍त तक चलने वाले मॉनसून सत्र में क्‍या-क्‍या हो सकता है?
- सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा.  
- 30 और 31 जुलाई व 1 और 2 अगस्त को विधायी कार्य किए जाएंगे. 
- यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 पेश किया जाएगा.  
- उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 भी सदन में पेश किया जाएगा. 
- यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 पेश किया जाएगा. 
- यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. 
- यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश पेश करेगी योगी सरकार 
- 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. 
- 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास में बसों की खरीद के लिए धनराशि जारी हो सकती है. 

 

07:23 AM

UP News Live Today: योगी सरकार का बड़ा फैसला 
यूपी विधानसभा में पेश किया विधेयक 
लव जिहाद पर अब आजीवन कारावास

 

06:41 AM
Yogi Cabinet Meeting LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें करीब 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है। विधानसभा और विधान परिषद में आज ही अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि मदों में धनराशि की व्यवस्था होगी।
06:40 AM

UP News Live Today: विधानसभा और विधान परिषद में मंगलवार को ही अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा. 

06:38 AM

UP News Live Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. करीब 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है.

06:37 AM

UP Assembly monsoon session LIVE: सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट  पेश करेगी.

06:36 AM

UP Assembly monsoon session LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र  29 JULY से शुरू हो गया. यह सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. आज योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश करेंगे.

Trending news