UP-Uttarakhand News Highligths: एनआईए स्पेशल कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को सुनाई सजा, मिली उम्र कैद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551486

UP-Uttarakhand News Highligths: एनआईए स्पेशल कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को सुनाई सजा, मिली उम्र कैद

UP-Uttarakhand News Highlights : उत्तराखंड में शहरी निकायों में आरक्षण विधेयक को राजभवन की मंजूरी मिल गई. फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया. बदायूं जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई होगी. अटाला मस्जिद मामले, ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे पर भी सुनवाई है.

 

 

UP UK News LIVE
LIVE Blog

UP-Uttarakhand News Highligths: उत्तराखंड में शहरी निकायों में आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिल गई है. फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है. बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ भारत में आक्रोश. आज लखनऊ में होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन. हजरतगंज चौराहे तक प्रदर्शन किया जाएगा. बड़े हिंदू संगठन प्रदर्शन में शामिल होंगे. कानपुर के बड़े चौराहे पर होगा प्रदर्शन.  देहरादून 10 दिसंबर को आधे दिन बाजार बंद रहेंगे बाजार. बदायूं जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई होगी. अटाला मस्जिद मामले पर आज होगी सुनवाई.ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला. हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

10 December 2024
19:04 PM
18:02 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: एनआईए स्पेशल कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को सजा सुनाई
लखनऊ:
एनआईए स्पेशल कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को सजा सुनाई. आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉक्टर हुरैरा उर्फ कमरुद्दीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. आतंकी कमरूज्जमा के जरिए हिज्बुल मुजाहिदीन कानपुर में आतंकी संगठन का बेस बनाकर आतंकी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित कर रही थी. भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए युवाओं को हिजबुल में कमरुज्जमा भर्ती कर रहा था. 12 सितंबर 2018 को एटीएस ने कानपुर के शिवनगर इलाके से कमरुज्जमा को गिरफ्तार किया था. मूल रूप से आसाम का रहने वाला कमरूज्जमा जम्मू कश्मीर भी गया था. कमरुज्जमा ने एके 47 के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करवाई थी. फरवरी 2018 में मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर की गई थी.  कमरुज्जमा का एक साथी ओसामा बिन जावेद 28 सितंबर 2019 को सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारा गया था.

17:44 PM

UP-Uttarakhand News LIVE:कल सीएम का बस्ती दौरा
बस्ती: निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल दौरा है. 11 बजे कर्मा देवी शिक्षण संस्थान बस्ती के 15वें स्थापना दिवस में सीएम योगी शिरकरत करेंगे.   मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाने वाले ओ एन सिंह 2016 गोरखपुर का डीएम रह चुके हैं. एक घंटे के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों की प्रस्तुति के बाद मुख्यमंत्री अपना संबोधन देंगे. 

17:25 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में एक डकैत ढेर 
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में एक डकैत ढेर हो गया. बुढ़ाना थाना इलाके में हुई मुठभेड़ में बदमाश ढेर हुआ है. मेरठ करनाल हाईवे के जौला जंगलों का मामला है. एसएसपी अभिषेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.

16:27 PM

UP LIve Update: हाथरस सड़क हादसे पर सीएम योगी का संज्ञान, राहत कार्य में तेजी के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

16:06 PM
UP Live Update: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार को लेकर विरोध प्रदर्शन
 
लखीमपुर खीरी में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम व मुस्लिम सोशल फोरम मंच के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बांग्लादेश को होश में आने के नारे भी लगाये गये. 
16:00 PM

UPUK Live Update: जौनपुर के अटाला मस्जिद विवाद में 16 दिसंबर को सर्वे पर सुनवाई

जौनपुर के अटाला मस्जिद विवाद में सीनियर डिविजन कोर्ट ने 16 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की है. स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने याचिका में हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति और पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्थल का सर्वे कराने की मांग की है. कोर्ट में मीडिया ट्रायल पर भी बहस हुई.

15:47 PM

UP Live Update: हमीरपुर के सुमेरपुर में ट्रक और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर 

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो रिक्शा चालक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

15:23 PM

UP Live Update: जौनपुर के अटाला मस्जिद विवाद में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, सर्वे का आदेश जारी

जौनपुर के अटाला मस्जिद विवाद में सिविल जज जूनियर डिविजन की अदालत ने सर्वे का आदेश दिया है.  यह फैसला हिंदू पक्ष के पक्ष में माना जा रहा है. सर्वे कमीशन का प्रारूप 16 दिसंबर को तय होगा. यह निर्णय क्षेत्र में धार्मिक और कानूनी दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है. 

15:14 PM

UP Live News Updates: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत
अलीगढ़ :
अलीगढ़ के सोमना खैर मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना थाना गभाना क्षेत्र में हुई है.

15:05 PM

UP/UK Live News Updates: रामपुर में यतीमखाना प्रकरण: दरोगा के खिलाफ वारंट
रामपुर :
रामपुर के यतीमखाना प्रकरण में एक नया मोड़ आया है. कोर्ट ने बिजनौर में तैनात दरोगा अनिल कुमार के खिलाफ वारंट जारी किया है, क्योंकि वह गवाही देने नहीं पहुंचे. सुरजीत को जमानती वारंट जारी किया गया है, जबकि गवाह जितेंद्र वर्मा को सम्मन भेजा गया है. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी. 

 

14:59 PM

UP Live News Updates: देहरादून में आरक्षण विधेयक को मंजूरी
देहरादून:
देहरादून में बड़ी खबर सामने आई है. राजभवन ने शहरी निकायों में आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है. यह फैसला निकाय चुनाव से जुड़ा है, जिसका सभी को इंतजार था. ओबीसी विधेयक पर महाधिवक्ता ने एक दिन पहले अपनी राय दी थी. एक महीने से राजभवन में अटका यह विधेयक अब मंजूर होने के बाद सूबे में सियासी सरगर्मियाँ तेज होने के आसार हैं.

14:51 PM

UP Live News Updates: 9 माह की बच्ची की मौत, पानी की टंकी में मिला शव
कुशीनगर:
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव रामकरन पट्टी में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. एक 9 माह की बच्ची का शव पानी की टंकी में तैरता हुआ मिला. बच्ची अपनी माँ के साथ एक शादी में आई थी, लेकिन जब वह बिस्तर से गायब मिली, तो परिजनों में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद पानी की टंकी में उसका शव मिला. 

 

14:38 PM

UP Live News Updates: विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में स्कूल बसों पर प्रतिबंध
वाराणसी :
वाराणसी में महाकुंभ के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में स्कूल की बड़ी बसों को चलाने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में 15 बड़े निजी स्कूलों को नोटिस भेजी गई है. यह फैसला दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया गया है. इससे भीड़भाड़ और जाम की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी.

14:33 PM

UP Live News: सिपाही के बेटे को मीली धमकी
बागपत :
बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में एक मामूली कहासुनी के दौरान सिपाही के बेटे ने राईफल निकालकर चचेरे परिवार को धमकाया. दूसरे पक्ष ने राईफल के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें राईफल से डराने और धमकाने का आरोप लगाया गया है.

 

14:29 PM

UP/UK Live News: वाराणसी में छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी
वाराणसी :
वाराणसी के शिवपुर थाने में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक छात्रा के पिता, जो एक नामी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर हैं, ने थाने में तहरीर दी है. उनकी बेटी की सगाई होने के बाद एक मनचले ने उन्हें फोन पर सगाई तुड़वाने की धमकी दी है. इसके अलावा, मनचले ने छात्रा पर तेजाब फेंकने और पूरे घर को बर्बाद करने की धमकी भी दी है. आरोपी ने छात्रा से शादी करने का मैसेज भी भेजा है.

14:23 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: जालौन में भीषण सड़क हादसा, कार चालक की मौत
जालौन :
उरई कोतवाली क्षेत्र के पिए मवई रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार दुकानों से टकराकर मकान के बाहर बनी दुकानों में घुस गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

14:13 PM

Uttar Pradesh Live News: वाराणसी में ट्रैफिक जाम पर पुलिस कमिश्नर की सख्ती
वाराणसी:
वाराणसी में ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाया है. निरीक्षण के दौरान कैंट इलाके में ट्रैफिक जाम और अवैध अतिक्रमण को लेकर रोडवेज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. ट्रैफिक जाम के लिए जिम्मेदार ट्रैफिक कर्मियों और स्थानीय थाना कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यह कदम शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और लोगों को राहत देने के लिए उठाया गया है.

14:01 PM

UP Live News Updates: सीतापुर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर का प्रहार
सीतापुर:
सीतापुर के पुराने शहर में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर गरज आया है. यह कार्रवाई सर कोतवाली क्षेत्र में की गई है, जहां तहसील प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है, जिससे सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा सके. इससे पहले भी बहराइच में ऐसी ही कार्रवाई की गई थी, जहां 23 अवैध मकानों को ढहाया गया था.

13:54 PM

UP Live News: बागपत में पत्नी की हत्या मामले में न्याय
बागपत:
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में मई 2021 में हुई एक हत्या के मामले में न्यायधीश ने आरोपी पति को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का अर्थदंड सुनाया. पत्नी की मौत फोन पर बात करने के शक में हुई थी. सुनवाई के दौरान गवाहों के मुकरने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरोपी पति को सजा सुनाई गई है.

13:29 PM

UP/Uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में कलयुगी पिता का अपराध, मासूम की हत्या
बुलंदशहर :
बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक कलयुगी पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. मासूम अपनी मां के पास जाने की जिद कर रहा था. पिता का मासूम को जबरन अपने पास रखने का फैसला इस घटना का कारण बना.

13:20 PM

Rampur News Live: यतीमखाना केस में गवाही को नहीं पहुंचा दरोगा
रामपुर आजम खान पर दर्ज यतीमखाना प्रकरण केस में गवाही को नहीं पहुंचा दरोगा, कोर्ट ने जारी किया वारंट, बिजनौर में तैनात दरोगा अनिल कुमार को एनबीडब्ल्यू, सुरजीत को जमानती वारंट गवाह जितेंद्र वर्मा को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने भेजा सम्मन, यतीमखाना प्रकरण में अब 18 दिसंबर को होगी सुनवाई.

12:53 PM

Uttarakhand News Live: शहरी निकायों में  आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी
देहरादून सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर राजभवन ने दी आरक्षण विधेयक को मंजूरी शहरी निकायों में आरक्षण के विधेयक को दी मंजूरी निकाय चुनाव से जुड़े इस फैसले का था सभी को इंतज़ार ओबीसी विधेयक पर महाधिवक्ता ने एक दिन पहले दी थी राय एक महीने से राजभवन में अटका है आरक्षण विधेयक आज राजभवन की मंज़ूरी के बाद सूबे में सियासी सरगर्मियाँ तेज होने के आसार

12:45 PM

Kaushambi News:नशे की हालत में बाराती- घरातियों में चले लाठी डंडे,एक की मौत 
कौशांबी जिले में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारात में मार पीट हो गयी। इसमे दो बाराती घायल हो गए। जिसमे से एक की मौत हो गयी। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। सुबह जानकारी पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

12:29 PM

Jhansi News: झांसी में तलवार से वार कर दो को उतारा मौत के घाट
झांसी में थाना तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के कुटोरा गांव में सुबह घर में घुसकर एक शख्स ने तलवार से पति-पत्नी पर हमला कर दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

12:15 PM

Hamirpur News Live: हमीरपुर हादसे में एक युवक की मौत
हमीरपुर- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खेत मे लगे कटीले तार से टकराई, कटीले तारों में फसकर बाइक सवार एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, गम्भीर हालत में घायल को कानपुर किया गया रेफर, शादी में शामिल होने चंदौलीजार जा रहे थे बाइक सवार, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली इलाके के कलौलीजार के पास की घटना।

12:03 PM

Dehradun News: पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द चुनाव कमेटी करेगी घोषित
आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से पंचायत चुनाव को लेकर विचार मंथन कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी में जुटी है. जैसे केंद्रीय नेतृत्व का दिशा निर्देश मिलेगा उसके बाद कमेटी की घोषणा की जाएगी.

11:53 AM

Dehradun News: देहरादून में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जनआक्रोश रैली
राजधानी देहरादून में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोग भी शामिल है। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है तुरंत बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की जा रही है । साथ ही राजधानी देहरादून की सभी दुकानें बंद है और आज बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

 

11:33 AM
UP News LIVE:शाइन सिटी की संपत्तियों को नीलाम करेगा प्रवर्तन निदेशालय
लखनऊ- शाइन सिटी की संपत्तियों को नीलाम करेगा प्रवर्तन निदेशालय, निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटकर दुबई भागने वाला राशिद नसीम नहीं हुआ पेश, ईडी ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से भेजा था नोटिस, 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश न होने के बाद अब नीलामी की तैयारी, शाइन सिटी के संचालक और सहयोगियों की संपत्तियां होगी जब्त, शाइन सिटी की संपत्तियों की नीलामी के जरिए निवेशकों का पैसा वापस करने की तैयारी, ईडी विशेष कोर्ट के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया को बढ़ाएगा आगे, राशिद नसीम के खिलाफ आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत दर्ज है मुकदमा, प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कर रहा मामले की जांच, शाइन सिटी और सहयोगियों की करीब 263.55 करोड़ की संपत्तियां हो चुकी है जब्त, हाई कोर्ट के निर्देश पर ईओडब्ल्यू और ईडी मिलकर कर रहे घोटाले की जांच
11:06 AM

UP News LIVE:आज जामा मस्जिद केस की सुनवाई स्थगित
बदायूं: नीलकंठ महादेव मंदिर और जामा मस्जिद केस की आज सुनवाई स्थगित, कंडोलेंस के चलते आज सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में नहीं होगी सुनवाई, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी को आज अपना पक्ष रखना था, मुस्लिम पक्ष के बयानों के बाद हिंदू पक्ष को अपने तर्क प्रस्तुत करने थे, हिंदू पक्ष नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत मांग रहा है, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि मंदिर का कोई अस्तित्व नहीं है, अगली सुनवाई की तारीख 17 दिसंबर

11:05 AM

UP News LIVE: BJP संगठन चुनाव पर बड़ी खबर
6 संगठनात्मक क्षेत्रों में आज होंगी बैठक 
भूपेंद्र चौधरी कानपुर में करेंगे बैठक 
मंडल, जिला चुनाव पर होगा मंथन 

11:04 AM

UP News LIVE: बरेली से बड़ी खबर 
जमीन पर कब्जा करने का मामला 
विरोध करने पर युवक संग मारपीट 
दारोगा और उसके बेटे पर गंभीर आरोप 

10:52 AM

UP News LIVE: 12 हजार मस्जिदों का होगा सर्वे ?

10:37 AM
UP News LIVE: मऊ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
मऊ में निमंत्रण से घर लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले हैं दोनों मृतक, पुलिस मामले की जांच में जुटी, राकेश यादव और अमित यादव की हुई मौत, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ का है मामला
10:36 AM

UP News LIVE:तमंचा लेकर कोर्ट पहुंचा शख्स 

10:16 AM

UP News LIVE:गहरे तालाब में डूबा युवक
चंदौली में 18 साल का युवक गहरे तालाब में डूबा. डूबने की जानकारी होते ही गांव में मचा हड़कंप, सूचना के बाद पुलिस के साथ पहुंची गोता खोर की टीम, शव बरामद करने के लिए रेस्क्यू जारी, तीन दोस्तों में तालाब तैरकर पार करने की लगी थी शर्त, दो दोस्त तालाब को तैरकर कर लिए पार, काजू चौहान बीच तालाब में डूबा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुंवा गांव की घटना

10:12 AM

UP News LIVE: फतेहपुर में मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया गया 
नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया गया

09:53 AM

UP News LIVE:रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर 
जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचा शत्रु संपत्ति विभाग 
DGPS सर्वे करने के लिए पहुंची टीम 
शत्रु संपत्ति की होगी जिओ टैगिंग 

09:47 AM

UP News LIVE:उत्तर प्रदेश रोडवेज के कर्मचारियों को तोहफा
उत्तर प्रदेश रोडवेज के कर्मचारियों को योगी सरकार ने नए साल से पहले तोहफा दिया है. सरकार ने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इन कर्मचारियों को अब तक 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था, लेकिन अब उन्हें 46 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका फायदा होगा. मंहगाई भत्ते बढ़ने से अब कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा.

09:47 AM

UP News LIVE:अलीगढ़ में मंदिर में घुसी कार
अलीगढ- देर रात विधायक का स्टीकर लगी कार मंदिर में घुसी, कार की टक्कर से मंदिर का गेट व दीवार टूटी, कार में सवार दो युवक घायल, थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रसलगंज क्षेत्र में हुआ हादसा, हादसे के बाद रात में जीटी रोड पर लंबा जाम लगा

09:44 AM

UP News LIVE:ललितपुर में तेज रफ्तार का कहर
ललितपुर - तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचला , बाइक सवार दो युवकों की मौत, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलगन जखौरा मार्ग पर देर रात की घटना 

09:44 AM

UP News LIVE:नशे में धुत्त बाइक सवार का कारनामा
जालौन में शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार का कारनामा, ई-रिक्शा चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मामूली सी बात पर रिक्शा चालक की सरेराह की पिटाई, राहगीरों ने बीच-बचाव कर रिक्शा चालक को किया रवाना, नशेड़ी युवक का मारपीट से नहीं भरा मन, तो दौड़कर फिर रिक्शा चालक को पकड़कर पीटा, उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड मौनी मंदिर के पास का मामला

09:37 AM

UP News LIVE:ग्रेटर नोएडा की इकोटेक-3 से बड़ी खबर 
पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट 
8 दिसंबर को की थी एक शख्स की हत्या

09:17 AM
UP News LIVE: प्रयागराज सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे प्रयागराज
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को देखने आएंगे सीएम. 7 दिसंबर को भी सीएम ने पीएम के दौरे की तैयारियों को देखा था. अंतिम रूप से कल यानी 11 दिसंबर को तैयारियां देखेंगे सीएम, पंडाल और गंगा पूजन की जगह का निरीक्षण करेंगे सीएम, अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे सीएम योगी, 13 दिसंबर को प्रस्तावित है पीएम नरेंद्र मोदी का संगम नगरी दौरा.
09:12 AM

UP News LIVE: कौशांबी के सैनी कोतवाली से बड़ी खबर 
स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर 
हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत 
ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार 

 

09:11 AM
UP News LIVE: कानपुर पुलिस के साथ मारपीट 112 में तैनात पीआरबी के सिपाहियों के साथ भी मारपीट 
मारपीट की घटना की सूचना पर पीआरबी पहुँची थी घटना स्थल पुलिस ने समझाने का प्रयाश किया तो आरोपियों ने पुलिस से की मारपीट और वर्दी फाड़ी पुलिस के साथ मारपीट सूचना पर भारी फोर्स मौके पर पहुँचा और आरोपी पिता -पुत्र को पकड़कर थाने लाया गया पुलिस घायल कांस्टेबल की तारीफ पर नेहरू के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज नवाबगंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला
09:01 AM

UP News LIVE: मुजफ्फरनगर के शाहपुर से बड़ी खबर 
पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ 
4 डकैतों को लगी पुलिस की गोली 
डकैतों के कई साथी मौके से फरार 

 

09:01 AM

UP News LIVE: मुरादाबाद की मझोला से बड़ी खबर 
ऑटोलिफ्टिंग गैंग के 2 सदस्य अरेस्ट 
मौके से 2 बदमाश फरार 
चोरी की 3 कारें, इलेक्ट्रॉनिक टूल बरामद 

 

09:00 AM

UP News LIVE: बरेली। जमीन पर कब्जा करने का विरोध करना युवक को पड़ा महँगा 
दरोगा अपने बेटे के साथ कर रहा जमीन पर कब्जा. जबरजस्ती खेत पर ट्रैक्टर चला कर पीड़ित की उजाड़ी खेती.  मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल. कलक्ट्रेट स्थित मालखाने का इंचार्ज बताया जा रहा आरोपी. दरोगा कैंट थाना क्षेत्र के बभिया गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो 

08:59 AM

UP News LIVE: बाराबंकी के लोनीकटरा से बड़ी खबर
टीचर पर छात्र को बेरहमी से मारने का आरोप 
शिकायत करने पर अभिभावक के साथ अभद्रता 
मामले की जांच में जुटी पुलिस 

 

08:47 AM

Mahoba News: पैदल जा रहे लोगो को अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा , 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत
हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल. घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज किया रिफर , सदर कोतवली क्षेत्र के डाक बंगला तिराहै का मामला

08:34 AM

प्रयागराज से बड़ी खबर 
अटाला मस्जिद मामले पर आज होगी सुनवाई 
कल हाईकोर्ट में टली थी सुनवाई 
बेंच नहीं बैठने के कारण टली थी सुनवाई 

08:33 AM

Lucknow News: लखनऊ- भाजपा आज तय करेगी चुनावी रणनीति
सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्र में आज होंगी चुनावी बैठकें
पश्चिम की तावड़े कानपुर की भूपेंद्र चौधरी लेंगे बैठक
यूपी बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अब क्षेत्रवार बैठकों का आयोजन करने जा रही है सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्र में यह बैठकें आज दोपहर 12:00 बजे से होगी इनमें मंडलों और जिलों की चुनाव प्रक्रिया को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन होगा पश्चिम क्षेत्र की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावडे लेंगे जबकि कानपुर क्षेत्र की बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अवध क्षेत्र की बैठक प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह लेंगे बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने इस संबंध में पत्र जारी किया है इसके अनुसार पश्चिम क्षेत्र की बैठक मंगलवार को गाजियाबाद में होगी जबकि अवध क्षेत्र की बैठक लखनऊ में होगी ब्रज क्षेत्र की बैठक आगरा में होगी जिसमें प्रदेश के शहर प्रभारी संजय भाटिया मौजूद रहेंगे गोरखपुर क्षेत्र की बैठक प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे लेंगे यह बैठक गोरखपुर में होगी प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया काशी क्षेत्र की बैठक लेंगे जो वाराणसी में होगी इन क्षेत्रीय बैठकों में प्रदेश के सह चुनाव अधिकारी पर्यवेक्षक क्षेत्रीय अध्यक्ष जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष जिला चुनाव अधिकारी जिला शहर चुनाव अधिकारी मंडल संगठन पर्व सहयोगी शामिल होंगे प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत बूथों के गठन की प्रक्रिया से हुई थी।

08:31 AM

Kanpur News LIVE updates: कानपुर के बड़े चौराहे पर होगा प्रदर्शन 
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का होगा विरोध 
हजारों की संख्या में हिंदू संगठन प्रदर्शन में शामिल होंगे 

08:26 AM

Lucknow News: विकास प्राधिकरण का एक्शन
फिर चला प्रशासन का बुलडोजर 
रमन रेती क्षेत्र में कार्रवाई 

 

08:07 AM
UP News LIVE: लखनऊ अब बनारस तक चलेगी लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कर रहा सर्वे ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया फैसला अभी मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस
08:07 AM
UP News LIVE: अलीगढ़ - मोपेड सवार माँ-बेटे को नगर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, बुजुर्ग माँ की मौके पर हुई मौत, बेटा गंभीर घायल, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सासनी गेट थाना इलाके के चिरंजी लाल इंटर कॉलेज के पास की घटना।
07:36 AM

Dehradun News LIVE; देहरादून 10 दिसंबर को आधे दिन बंद रहेंगे बाजार, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन राजधानी के सभी हिंदुत्व निष्ट संगठनों का साथ देने सामाजिक संगठन भी आ गए है। दस दिसंबर को देहरादून में आयोजित हो रहे आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए व्यापार मंडल ने आधा दिन बाजार बंद रखने का फैसला लिया है।

07:21 AM

UP News LIVE: लखनऊ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन
लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरु होकर हजरतगंज चौराहे तक होगा प्रदर्शन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ा प्रदर्शन। प्रदर्शन में तमाम हिंदू संगठन होंगे शामिल। गायत्री परिवार,प्रजापति ईशवरीय ब्रह्माकुमारी संगठन के लोग होंगे शामिल। इस्कॉन मंदिर, जैन समाज बौद्ध समाज के लोग भी होंगे शामिल। विश्व हिंदू परिषद ,हिंदू जागरण मंच भी प्रदर्शन मे होगा शामिल। बजरंग दल,ABVP, मजदूर संगठन भी होगा शामिल। अधिवक्ता परिषद के लोग भी विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल। बीजेपी के बड़े नेता व संघ परिवार के लोग भी विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल। 2:00 बजे से शुरु होगा बड़ा प्रदर्शन। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठन के लोग होंगे एकजुट। बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले होगा विरोध प्रदर्शन। बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ़ लखनऊ मे बड़ा प्रदर्शन।

06:49 AM

आज मुस्लिम पक्ष अपना पक्ष रखेगा
संभल- जिला न्यायालय की कोर्ट ने सर्वे जांच रिपोर्ट के मामले में कोई आदेश जारी नहीं किया.  अब 15 दिन के अंदर कभी भी सर्वे जांच रिपोर्ट पेश कर सकते है कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव.  जामा मस्जिद विवाद मामले में निचली अदालतों के कोई निर्णय न दिए जाने की सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के पालन में कोर्ट ने  कोई सुनवाई नहीं की.  कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव 15 दिन में  जामा मस्जिद सर्वे जांच रिपोर्ट जमा करेंगे. 

 

06:49 AM
UP News LIVE: जौनपुर- अटाला मस्जिद विवाद को लेकर कल जिला न्ययालय में होंगी सुनवाई, हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे कराने की करेंगे माँग।
06:47 AM

UP News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला
हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई
 जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
हिंदू पक्ष राखी सिंह की तरफ़ से दाखिल की गई है याचिका
वजूखाने का संरक्षित एरिया का एएसआई से सर्वे कराने की मांग की गई है

Trending news