UP News Gyanvapi Survey LIVE Update : उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 24 July 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Trending Photos
UP News Gyanvapi Survey LIVE Update : उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
Agra Breaking News: दबंग युवकों ने पहले मारा और उसके बाद चेहरे पर किया पेशाब
आगरा, सिकंदरा के अटूस गांव में कुछ दबंग युवकों ने एक युवक को पहले खूब मारा और उसके बाद उसके चहरे पर पेशाब कर दिया. युवक के चेहरे पर पेशाब का वीडियो भी खुद ही वायरल किया. पुलिस सभी आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार.
इलाज के दौरान गर्भवती की मौत
यूपी के कानपुर में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर महिला का शव रखकर जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत उपचार करने के कारण जच्चा और बच्चे की मौत होने कई बात कही.
मछुआरों के जाल में फंसी डॉल्फिन
यूपी के कौशांबी जिले के पिपरी गांव में मछुआरे के जाल में डॉल्फिन फंस गई. जाल में फंसी डॉल्फिन मछली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी जांच के लिए नसीरपुर गांव पहुंचे. इस मामले मेंन 5 लोगों के नाम सामने आए है. जानकारी के अनुसार वन विभाग के दारोगा के तहरीर पर पिपरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो कुछ दिन पुराना बता जा रहा है.
ज्ञानवापी सर्वे पर अंतरिम रोक क्यों, बताई वजह
SC के लिखित आदेश के मुख्य बिंदु ज्ञानवापी सर्वे पर अंतरिम रोक इसलिए है ताकि मुस्लिम पक्ष को जिला जज के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने में वक़्त मिल सके. इसे केस की मेरिट ( सर्वे होना चाहिए या नहीं) पर कोर्ट की राय न समझा जाए 26 जुलाई शाम 5 बजे तक निचली अदालत के आदेश (सर्वे पर रोक) रहेगी.
सोनभद्र पुलिस ने अवैध शराब जब्त की
सोनभद्र पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. अंतर राज्यायी शराब तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. कब्जे से एक डीसीएम ट्रक 593 पेटी अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पंजाब से झारखंड के लिए ले जाई जा रही थी खेप. सोनभद्र के वभनी थाना क्षेत्र का मामला है.
संतकबीर नगर के खेत में एयरफोर्स का फ्यूल टैंक गिरा
संतकबीर नगर खेत में एयरफोर्स का फ्यूल टैंक गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. एसपी समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फ्यूल टैंक एरिया को सील कर पुलिस जांच में जुटी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का मामले में एयर फोर्स के अधिकारियों को सूचित किया गया है.
यूपी में एटीएस का अभियान, 74 बांग्लादेशी रोहिंग्या गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में एटीएस ने अवैध तरीके से भारत में रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या के खिलाफ अभियान छेड़ा है. यूपी पुलिस के एडीजी के दिशानिर्देश पर चले अभियान में 74 रोहिंग्या पकड़े गए हैं. इसमें से 17 अलीगढ़ से गिरफ्तार हुए हैं.
सीएम योगी वाराणासी जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. यहां वह प्रशसानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह मेयर, पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वार्ड स्तर पर होने वाली तैयारियों की कार्ययोजना भी समझाएंगे. सीएम काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
भारत की सीमा हैदर पहुंची पाकिस्तान, फेसबुक पर फ्रैंडशिप में प्यार का बुखार
यूपी के जालौन से ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए देश की सीमा को लांघकर पाकिस्तान जा पहुंची.वो अपने फेसबुक फ्रैंड नसरुल्ला से मिलने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गई है.
बाढ़ की चपेट में आने से गाजियाबाद में 2 की मौत
गाजियाबाद : हिंडन में जलस्तर बढ़ने से करहैड़ा इलाके में घुसा 4 से 5 फुट से ज्यादा पानी. कुछ जगहों में पानी का स्तर 8 से 10 फुट भी पहुंचा. करहेड़ा में बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Hindon River: हिडंन नदी से सटे इलाकों में बाढ़ से हा-हाकार, करहेड़ा में दो युवकों की मौत
दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया युवक नदी में डूबा
कौशांबी: यूपी में बाढ़ का कहर जारी है. कौशांबी जिले में दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया युवक नदी में डूब गया. युवक के डूबने के बाद अन्य दोस्त उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला. युवक के गंगा नदी के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने में जुटी हुई है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सुखऊ का पूरा गंगा घाट के किनारे की है.
ज्ञानवापी मामले पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा
ज्ञानवापी मामले पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा - मैंने ASI से निर्देश लिया है, वहां कोई ईट भी नहीं सरकाई गई है.
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील ने कहा
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले ASI सर्वे पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को इलाहबाद हाईकोर्ट में अपील करने को कहा है. कोर्ट का फैसला आने के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि हमारी कानूनी टीम हाईकोर्ट पहुंच रही है. हम इसका विरोध करेंगे.
ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा
सुप्रीम कोर्ट - SG तुषार मेहता के बयान से साफ है कि अभी वहां खुदाई जैसा कोई काम एक हफ्ते तक नहीं होगा. कोर्ट ने SG के इस बयान को रिकॉर्ड पर लिया है. कोर्ट ने कहा - इस दरमियान मुसलिम पक्ष इलाहाबाद HC का रुख कर सकता है. सर्वे की पुरी कवायद हाई कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगी.
चीफ जस्टिस ने मुस्लिम पक्ष से कहा
चीफ जस्टिस ने मुस्लिम पक्ष से कहा - आप चाहें तो हम 2 हफ्ते का वक्त दे सकते हैं, ताकि आप HC का रुख कर सकें. इस दरम्यान वहां खुदाई जैसा कोई काम नहीं होगा.
ज्ञानवापी मामले में सॉलिसिटर जनकर ने सुप्रीम कोर्ट में कहा
ज्ञानवापी मामले में सॉलिसिटर जनकर तुषार मेहता ने कहा मुस्लिम पक्ष चाहे तो HC जा सकता था. फिलहाल उस जगह पट फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और मापने का ही काम चल रहा है. अगले एक हफ्ते तक खुदाई नहीं होनी है. इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा कि क्या आप ये अंडरटेकिंग दे सकते हैं कि वहां पर यथास्थिति रहेगी.
हाईकोर्ट ने 4 साल की सजा पर रोक से किया इनकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को राहत दी है. हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.फिलहाल कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा पर रोक लगाने से इंकार किया है.
मुस्लिम पक्ष कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में करेगा अपील
ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुस्लिम पक्ष कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा. मुस्लिम पक्ष के वकील अर्जी तैयार करने में जुट गए हैं. कल दोपहर तक मस्जिद कमेटी की तरफ से अर्जी दाखिल होगी. अपील में ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर रोक की मांग की जाएगी. वाराणसी की निचली अदालत ने ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश दिया है.
मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया
मुस्लिम पक्ष के वकील ने इलाहाबाद HC के साल 2021 में दिए आदेश का हवाला दिया. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि तब HC ने ASI सर्वे से इंकार कर दिया था, फिर जिला जज कैसे ये आदेश पास कर सकते हैं.
Gyanvapi Survey: मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने की सलाह
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा, मुस्लिम पक्ष चाहे तो HC जा सकता था. सीजेआई ने कहा, क्या आप ये हलफनामा दे सकते है कि वहां पर यथास्थिति रहेगी.हिन्दू पक्ष ने सर्वे पर कहा, अभी जो कुछ वहां हो रहा है, वो खुदाई जैसा कुछ नहीं है. सिर्फ नपाई आदि काम हो रहा है.शिवलिंग वाली जगह को छोड़कर ये सर्वे हो रहा है. इसके बाद SC ने मुस्लिम पक्ष से कहा, आप कल ही इलाहाबाद HC का रुख करें ताकि बुधवार को सुनवाई हो सके.
ज्ञानवापी सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगाई गई
वाराणसी कमिश्नर ने कहा, उच्चतम न्यायालय के ज्ञानवापी सर्वे केस में एएसआई को 26 जुलाई तक सर्वे रोकने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. इस पर तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है. सर्वे आज ही शुरू हुआ था और जिला जज अदालत ने 4 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है.
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की दलील
मुस्लिम पक्ष - अभी तो ये भी तय नहीं हुआ कि हिंदू पक्ष का दावा सुनवाई लायक है भी है या नहीं, फिर सर्वे की इस कवायद का मतलब क्या है. अगर SC फिलहाल सर्वे पर रोक ही लगा ही देता है तो इससे कोई नुकसान नहीं होने वाला हैम मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलों के समर्थन में केस से जुड़े पुराने आदेशों का हवाला दे रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से कहा हाईकोर्ट का रुख करें
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से कहा कि आप कल ही इलाहाबाद HC का रुख करें, ताकि HC बुधवार को सुनवाई कर सके. इस दरम्यान हम ये कर सकते है कि बुधवार तक सर्वे पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई सर्वे पर लगाई रोक
ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी ASI सर्वे पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगाई है. 26 जुलाई शाम 5 बजे तक सर्वे पर रोक लगाने का आदेश है.
एटा में नहर में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
एटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ. बेवर फीडर नहर में स्विफ्ट डिजायर कार अनियत्रिंत होकर गिर गई. इस हादसे में कार के ड्राइवर समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चाचा-चाची, भतीजा, भतीजे की पत्नी और भतीजे का दोस्त शामिल है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गाड़ी और मृतकों के शव को क्रेन से निकाला गया है.
चमोली में भारी लैंडस्लाइड
चमोली जिले में रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे एनएच 07 गोचर के पास कमेडा में भारी लैंडस्लाइड हो गया, जिससे हाईवे का 100 मीटर से अधिक हिस्सा साफ हो गया. गौचर भट्टनगर के पास भी बद्रीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया. यहां पार्किंग में खड़े पांच वाहन 100 मीटर खाई में गिर गए. हाईवे बंद होने से चारधाम यात्री फंस गए हैं. बताया जा रहा है हाईवे खुलने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है.
कन्नौज में न्याय मांगने कोतवाली पहुंची भैंस
कन्नौज में भैंस को न्याय दिलाने के लिए किसान भैंस को लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत नहीं सुनी तो किसान ने कोतवाली में ही भैंस बांध दी. किसान ने मक्का खाने पर गांव के ही युवक पर भैंस को पीटने का आरोप लगाया है. भैंस के शरीर से खून निकलता देख पीड़ित किसान फुट-फुट कर रोया. कोतवाली परिसर में भैंस बंधी देख पुलिसकर्मी सकते में आ गए. पीड़ित किसान अहेर गांव का रहने वाला है.
Gyanvapi Survey LIVE Update-ASI को निर्देश दे सकते हैं
CJI ने कहा कि हम ASI को निर्देश दे सकते है कि फिलहाल कोई खुदाई न हो. शुक्रवार को सुनवाई कर सकते हैं.
ज्ञानवापी मामला-CJI की बेंच के सामने मामला
मुस्लिम पक्ष ने मामला CJI की बेंच के सामने रखा. CJI ने कहा - मामला पहले से ही 28 जुलाई की सुनवाई के लिस्ट है मुस्लिम पक्ष के वकील - हमे उस दिक़्क़त से नहीं है. लर जिला जज ने सर्वे का आदेश दे दिया है। इसलिए जल्द सुनवाई की मांग के साथ हम SC पहुंचे है CJI - आप HC क्यों नहीं जाते। CJI ने सलाह दी कि आप HC से सर्वे पर रोक की मांग करे मुस्लिम पक्ष - ये सर्वे आपके पुराने आदेश का उल्लंघन है। हम फिलहाल रोक चाहते है
Gyanvapi Case: मोबाइल जब्त, ASI का सर्वे जारी
एएसआई की टीम पश्चिम दीवार का मुआयना कर रही. सर्वे टीम के मोबाइल जब्त कराए है.
Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष को नोटिस नहीं मिला
एएसआई की टीम पश्चिम दीवार का मुआयना कर रही.मुस्लिम पक्ष को नोटिस नहीं मिला. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि हमारी बात नहीं सुनी गई.
सीएम ने किया हादसे पर दुख व्यक्त
पांच लोगों की मौत
अलीगढ़ में भीषण हादसा, दो कारों की भिड़ंत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे 5 ग्रामीणों को पीछे से आ रही बस ने रौंदा. 4 की दर्दनाक मौत. ग्रामीण और कार सवार सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को नोएडा के निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेजें, पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना.
दो सिपाही समेत तीन हुए गिरफ्तार
प्रयागराज में अवैध वसूली में दो सिपाही समेत तीन गिरफ्तार हुए हैं. भदोही की गोपीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार. तीनों पर ढाबा संचालक से अवैध वसूली का है आरोप. प्रयागराज के हंडिया थाने में तैनात सिपाही आलोक सिंह और राम प्रवेश यादव की हुई है गिरफ्तारी, इनके साथ में राहुल श्रीवास्तव नाम के युवक को भी किया गया है गिरफ्तार. सफारी कार से तीनों भदोही के गोपीगंज स्थित ढाबे पर अवैध वसूली के लिए पहुंचे थे. ढाबा संचालक के विरोध पर तीनों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
Gyanvapi Case: साढ़े चार घंटे तक सर्वे
आज साढ़े चार घंटे तक होगा सर्वे. हिंदु पक्ष सर्वे को लेकर गदगद है. एएसआई की टीम पश्चिम दीवार का मुआयना कर रही.
लोधेश्वर महादेवा धाम पर पहली बार हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, खुशी से झूम उठे लाखों शिवभक्त
बाराबंकी जिल की रामनगर तहसील में स्थित श्री लोधेश्वर महादेवा में सावन के तीसरे सोमवार पर आज शुभ संयोग के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाखों श्रद्धालु और कांवड़िये उमड़े. इन शिवभक्तों को श्री लोधेश्वर महादेवा में आज बेहद खास अनुभूति हुई. दरअसल तीर्थनगरी में आज पहली बार शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइंस से उड़ान भरा. जिसपर डीएम अविनाश कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह भी सवार हुए. दोनों के द्वारा हेलीककॉप्टर से पुष्पवर्षा से शिभवक्त भाव-विभोर हो गये. इस दौरान पूरा महादेवा परिसर हर-हर महादेव, ऊँ नम: शिवाय और हर-हर बम-बम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
चमोली कमेडा में भारी लेंड स्लाइड, हाईवे का 100 मीटर से अधिक हिस्सा साफ
चमोली जिले में हो रही रात्रि से लगातार रुक-रुक कर बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे एनएच 07 गोचर के पास कमेडा में भारी लेंड स्लाइड हो गया है जिससे हाईवे का 100 मीटर से अधिक हिस्सा साफ हो गया है. वहीं गौचर भट्टनगर के पास भी बद्रीनाथ हाईवे का पुस्ता ढ़हने हाईवे बंद हो गया है. जिससे हाईवे का पुस्ता टूटने से पार्किंग में खड़ी पाँच वाहन 100 मीटर खाई में गिर गए.हाईवे बंद होने से चार धाम यात्री फसे और कमेड़ा में हाईवे खुलने में लग सकता एक सप्ताह से अधिक का समय फ़िलहाल बद्रीनाथ , हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री को हो सकती दिक़्क़त.
Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष का विरोध
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे हो रहा है जिसको लेकर मुस्लिम पक्ष ने विरोध जताते हुए बॉयकॉट कर दिया है. मुफ्ती बनारस का कहना है सुप्रीम कोर्ट में हमने याचिका डाली है जिसकी आज सुनवाई है. पुलिस कमिश्नर के साथ हमारी बैठक हुई थी. इस बैठक में हमने बताया था लेकिन उन्होंने नहीं सुना. इसलिए आज जो सर्वे हो रहा है एएसआई का उसको हम लोगों ने बायकाट कर दिया है.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी
वाराणसी- ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार का मुआयना कर रही है ASI की टीम
संभल: मेडिकल (BAMS ) की छात्रा और यूपी में सबसे कम उम्र की ब्लाक प्रमुख सुगंधा ने अपने सार्थक प्रयासों से विकास खंड बनियाखेड़ा को बनाया जिले का आइडियल ब्लाक। दिल्ली में आइकोनिक वीक में यूपी का प्रतिनिधत्व कर चुकी ब्लाक प्रमुख सुगंधा A mity यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट और BAMS की छात्रा है। विकास खंड क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ ही विधवा और बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन के लिए खास तौर से चला रही है कैंपेन ब्लाक प्रमुख सुगंधा.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की बात करें तो इस सर्वे में सामने आने वाली हर छोटी वस्तु को भी साक्ष्य के रूप में रखा जाएगा. एएसआई की टीम पूरे परिसर का सर्वे पांच से छह दिन में पूरा कर सकती है. ज्ञानवापी परिसर में सर्वे से दुनिया के सामने परिसर का सच सामने आएगा. बड़े विवाद के हल की संभावना बढ़ गई है.
UP Weather Updates: यूपी में फिर चल पड़ा है बारिश का दौर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश (UP Weather Updates) का दौर चल पड़ा है. सोमवार को हाल ऐसा है कि प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग की माने तो 40 के करीब जिलों में इसी दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 29 जुलाई तक बारिश का दौर चलते रहने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ के हाल की बात करें तो आज सूरज तो चढ़ेगा लेकिन धूप छांव का सिलसिला भी चलता रहेगा. वहीं लखनऊ के कुछ भाग में हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के आसार हैं. कई जिलों में तेज बारिश का भी अलर्ट हैं, हालांकि कहीं भी बहुत तेज बारिश की उम्मीद नहीं है.
Sitapur Accident: सीतापुर में तेज रफ्तार का कहर
Sitapur Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने पटरी दुकानदारों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बसस्टैंड के सामने हुआ. घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
Etah Accident: एटा में भीषण सड़क हादसा
Etah Accident: उत्तर प्रदेश के एटा में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक कार बेवर फीडर नहर में गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. ये हादसा बीती रात को हुआ. ये घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की है. कार में पांच लोग सवार थे सभी कासगंज के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद सभी मृतक के घर में चीख-पुकार मची हुई है. पुलिस कारणों की जांच में जुटी है.
Lucknow News : प्रदेश के विकास प्राधिकरणों की बड़ी लापरवाही
लखनऊ: प्रदेश के विकास प्राधिकरणों की बड़ी लापरवाही आई सामने. सैकड़ों इंजीनियरों को रिटायर करना ही भूल गया शासन. अफसरों की मिलीभगत से रिटायर होने के बावजूद नौकरी कर वेतन भत्ते और इंक्रीमेंट ले रहे. शासन ने अब ऐसे इंजीनियरों से वेतन भत्तों की रिकवरी का दिया. आदेश लापरवाही से सरकारी खजाने को लगी 100 करोड़ से ज्यादा की चपत. 2009 में शासन ने आदेश जारी कर इंजीनियरों को 58 और 60 वर्ष में रिटायर होने का विकल्प दिया जिसमें अधिकतम ने 58 का विकल्प चुना और अत्यधिक सुविधाएं लेने लगे. 58 साल होने के बाद भी शासन और प्राधिकरण अफसरों को रिटायर करना भूले. अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने पेंशन से कटौती कर वसूली का दिया. आदेश प्रत्येक इंजीनियर को मिला 20 से 30 लाख रुपए अधिक. भुगतान आईएएस अफसरों से ज्यादा वेतन पा रहे जेई. लखनऊ विकास प्राधिकरण में भी 20 से अधिक इंजीनियर कर रहे काम.
Gyanvapi Case scientific survey
Gyanvapi Case: राम जन्मभूमि के सर्वे के दौरान जो ASI टीम के अधिकारी सर्वे के लिए गए थे वो अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनमें से भी कुछ अधिकारियों को आज ज्ञानवापी सर्वे के लिए बुलाया गया है. दिल्ली से सारनाथ और अलग अलग इलाको से अधिकारी टीम में शामिल है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.