बस हरियाणा से बिहार जा रही थी तभी रास्ते में बस खराब हो गई और रास्ते में खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी. हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दुख व्यक्त किया है.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां रोड किनारे एक खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में लगभग 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पीएम मोदी ने दुख जताया है.
कई नेताओं का मोर्चरी हाउस पहुंचने का सिलसिला जारी
हादसे के बाद कई नेताओं का मोर्चरी हाउस पहुंचने का सिलसिला जारी है. बीजेपी विधायक समेत सपा के पूर्व मंत्री अरंविंद सिंह होप भी पहुंचे. जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने बाराबंकी पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मोर्चरी हाउस में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. मोर्चरी हाउस में डाक्टरों का पैनल सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर रहा है.
जिला प्रशासन कर रहा व्यवस्था
घायलों का बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बस के बाकी यात्रियों के भोजन और घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। पीएमओ ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021
घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज और मृतकों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा- जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 28, 2021
यहां पर हुआ हादसा
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर हादसा
यह दर्दनाक हादसा रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर हुआ. जानकारी के मुताबिक निजी ट्रेवेल्स की डबल डेकर बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक एक्सेल टूटने से बस खराब हुई थी. इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए.
तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी जोरदार टक्कर
इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर करीब 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि बाकी 7 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया.
घायल यात्री अस्पताल में भर्ती
वहीं कई यात्री बुरी तरह से घायल भी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रामसनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाराबंकी जिला अस्पताल से कई गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को हाईवे से हटाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे करीब कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. हादसे के कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई. बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद, एसडीएम जितेंद्र कटियार और सीओ पंकज सिंह के नेतृत्व में बारिश के बीच पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकलवाने और घायलों को अस्पताल भिजवाने का काम शुरू किया.
अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं यात्री
एसपी यमुना प्रसाद ने करीब ढाई बजे घटनास्थल और सीएचसी का जायजा लिया. हादसे का शिकार लोगों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
हरियाणा से बिहार जा रही थी बस
वहीं घटना के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बताया कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी तभी रास्ते में बस खराब हो गई और रास्ते में खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया है, जबकि गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
मंदिर के सहारे चला 5 करोड़ का ब्राह्मण कार्ड, बीजेपी विधायक ने रखी परशुराम मंदिर की आधारशिला
WATCH LIVE TV