UP Road Accidents:बहराइच में भीषण हादसा, अलग-अलग थानों में 6 की मौत कई गंभीर रूप से घायल
Advertisement

UP Road Accidents:बहराइच में भीषण हादसा, अलग-अलग थानों में 6 की मौत कई गंभीर रूप से घायल

UP Road Accident News: बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ है.अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे  में 6 लोग की मौत हो गई. वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए है.

 

Bahraich

Road Accidents Today in Uttar Pradesh: बहराइच जिले में होली का दिन हादसों भरा रहा! जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसें हुए हैं. इस हादसे में तकरीबन 06 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

होली के दिन बड़ा हादसा
पहली घटना थाना रिसिया क्षेत्र की है. यहां के शाहनवाजपुर गांव निवासी सुरजीत कुमार बाइक से जा रहे थे तभी अचानक गांव में ही बाइक स्लिप हो जाने के कारण गिरकर मौत हो गई. दूसरा मामला पड़ोसी जनपद गोंडा निवासी 30 वर्षीय संदीप जयसवाल बहराइच के पयागपुर गल्ला मंडी के पास शराब की दुकान में मुंशी गिरी का कार्य करते हैं.  वह दुकान बंद करके दुकान में ही सो गए. सुबह घर जा रहे थे तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए और चिरैयाताड़ के पास दो बाईकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार मुंशी की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

फाकरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर
तीसरा मामला बहराइच के फाकरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर का है. दो सगे भाई बाइक सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान अचानक जैतपुर मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में चालक शशांक की मौत हो गई और सामने वाले बाइक सवार  उम्र 18 साल कंदौली थाना फखरपुर क्षेत्र निवासी की मौत हो गई. जबकि शशांक के साथ पीछे बैठा उनका छोटा भाई प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया. चौथा मामला महसी से निकलकर सामने आया है यहां सड़क हादसे में घायल एक अज्ञात युवक को सीएससी में भर्ती कराया गया. गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बहराइच मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत हो गई. 

शंकरपुर चौराहे 
पांचवा मामला शंकरपुर चौराहे का बताया जा रहा है. 80 वर्षीय मां के साथ 50 वर्षीय मां बेटे बाइक से जा रहे थे तभी बाइक स्लिप हो गई. इस हादसे में खाना खैरी घाट के गुल्ली गांव निवासी 40 वर्षीय बहाउ की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में लोग घायल होकर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जिन्हे प्राथमिक उपचार देकर वापस लौटा दिया गया.

फ़िरोज़ाबाद बस पलटी
फ़िरोज़ाबाद जिले में  भी सड़क हादसा हुआ. एटा से शिकोहाबाद आ रही रोडवेज बस जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिपाल खडीत नहर के पास बाइक सवारो को बचाने के प्रयास में पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर घायलों को एम्बुलेंस से जसराना सीएससी भेजा.

 

Trending news