हरिद्वार महाकुंभ से प्रयागराज लौटे महंत नरेंद्र गिरी कहा- दूसरे राज्यों को लेनी चाहिए CM योगी से सीख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand892490

हरिद्वार महाकुंभ से प्रयागराज लौटे महंत नरेंद्र गिरी कहा- दूसरे राज्यों को लेनी चाहिए CM योगी से सीख

संगमनगरी वापस आने पर महंत नरेंद्र गिरी ने यूपी में कोरोना की रोकथाम को लेकर सीएम योगी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

फाइल फोटो

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी अब पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. कोरोना महामारी को हराकर महंत नरेंद्र गिरी हरिद्वार महाकुंभ से वापस प्रयागराज लौट आए हैं. संगमनगरी वापस आने पर उन्होंने यूपी में कोरोना की रोकथाम को लेकर सीएम योगी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज समेत आठ NIT को जल्द मिलेंगे नए निदेशक, ये है आवदेन की तारीख

सीएम योगी से सीख लें दूसरे राज्य-अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष
साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों को भी सीएम योगी से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी खुद संक्रमित रहते हुए लगातार टीम इलेवन के साथ बैठकें करते रहे. सीएम ने लगातार अधिकारियों को वर्चुअली दिशा निर्देश देते रहे. हालातों पर नजर रखी, जिससे यूपी में कोरोना का संक्रमण रोकने में मदद मिली.

UPPSC: कोरोना संक्रमण के चलते यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा, मई में होनी थी परीक्षाएं

सब लोग करें कोरोना गाइडलाइन का पालन- गिरी
नरेंद्र गिरी ने कोरोना के हालातों पर कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की गाइड लाइन का पालन सभी को करना चाहिए. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी संक्रमित को अपना आत्मबल बनाए रखना चाहिए, क्योंकि मजबूत आत्मबल से ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है. महंत नरेंद्र गिरी ने लोगों से अपील की है कि अपने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बताए जा रहे दिशा निर्देशों का भी पालन करें

लखनऊ विश्वविद्यालय जून में ले सकता है ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम, देखें डिटेल

महंत नरेंद्र गिरी हो गए थे कोरोना पॉजिटिव
महंत नरेंद्र गिरि को नौ अप्रैल से दस्त, पेट में दर्द और शरीर में कमजोरी की शिकायत हुई थी. महंत नरेंद्र गिरि को जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास स्थित आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महंत नरेंद्र गिरि के आरटी-पीसीआर जांच में कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष इन बीते 10 दिनों में मुख्यमंत्री, सभी 13 अखाड़ों के सैकड़ों संतों और अधिकारियों के संपर्क में आए थे. 

WATCH LIVE TV

Trending news