वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का 75 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का 75 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

शेष नारायण सिंह के निधन पर नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर का प्रेस क्लब ने शोक जाहिर प्रकट किया है. उनकी उम्र 75 वर्ष थी. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लमहुआ के रहने वाले थे.

 वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में निधन हो गया.

गौतम बुद्ध नगर: वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. कुछ दिनों पहले शेष नारायण सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए थे. संक्रमण के बाद उपचार के लिए उन्हें जिम्स में भर्ती करवाया गया था. 

UP Board Exam 2021: 10वीं-12वीं और यूनिवर्सिटी एग्जाम पर जल्द आ सकता है अंतिम निर्णय

शेष नारायण सिंह के निधन पर नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर का प्रेस क्लब ने शोक जाहिर प्रकट किया है. उनकी उम्र 75 वर्ष थी. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लमहुआ के रहने वाले थे. उनके छोटे भाई फौजदार सिंह सुल्तानपुर में ही रहते हैं और खेतीबाड़ी करते हैं. 

रायबरेली के सलोन से BJP विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी की कोरोना से मौत

करीब 4 दशक लंबे पत्रकारिता करियर में शेष नारायण सिंह ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की थीं. उन्होंने एनडीटीवी इंडिया और न्यूज नेशन जैसे देश के शीर्ष न्यूज चैनल्स की मौजूदा टीम को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फिलहाल वह देशबंधु के पॉलिटिकल एडिटर थे. उन्होंने जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन में कई वर्षों तक बतौर प्रोफेसर अध्यापन किया.

पंचायत चुनाव में मिली हार तो बौखलाया पूर्व प्रधान, JCB से खुदवा दी अपने कार्यकाल में बनी सड़क

इलाज के दौरान प्लाज़्मा समेत कई विधियों से उनकी जीवन रक्षा की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार साबित हुआ. शेष नारायण सिंह को देश के सभी बड़े न्यूज चैनलों में राजनितिक और सामाजिक मुद्दों पर विशेषज्ञ के तौर पर अपनी राय रखते देखा जाता था. इससे पहले 30 अप्रैल को इंडिया टुडे ग्रुप के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया था. वह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में थे.

WATCH LIVE TV

Trending news