Sitapur news: यूपी के सीतापुर में एडीजे एससी/ एसटी राम विलास सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ- साथ पुलिस ने उस अधिवक्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने ये धमकी भरा पत्र लिखा था.
Trending Photos
Sitapur news: यूपी के सीतापुर में एडीजे एससी/ एसटी राम विलास सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ- साथ पुलिस ने उस अधिवक्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने ये धमकी भरा पत्र लिखा था. पुलिस द्वारा दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि एडीजे एससी/ एसटी राम विलास सिंह को धमकी देने वाले शख्स पर पहले से विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं. एसपी चक्रेश मिश्रा के अनुसार आरोपी के खिलाफ एक हत्या का मुकदमा दर्ज है जो की एडीजे एससी/ एसटी की न्यायालय में चल रहा है. उसी को लेकर धमकी देने वाले शख्स के द्वारा धमकी दी गई थी.
आरोपी ने एडीजे एससी/ एसटी राम विलास सिंह को 28 नवंबर को एक रजिस्ट्री के माध्यम से जान से मार देने की धमकी थी साथ ही उनके पूरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले शख्स ने लिखा था कि रामकोट थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात वाले मुकदमे को नहीं छोड़ते हो तो उनके साथ उनके परिवार वालों को मार दिया जाएगा. धमकी देने वाले शख्स ने पत्र में अपना नाम कृष्ण कुमार दुबे निवासी परसदा थाना मछरेहटा का रहने वाला बताया था.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर धमकी देने वाले शख्स को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी का कहना है कि या धमकी भरा पत्र महमूदाबाद कोतवाली इलाके से पोस्ट किया गया था जिसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी कृष्ण कुमार दुबे के साथी रामकुमार को गिरफ्तार किया गया है.