UP Monsoon Update: गर्मी पर हावी हो रहा मानसून, यूपी में नोएडा से बलरामपुर तक 58 जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2314306

UP Monsoon Update: गर्मी पर हावी हो रहा मानसून, यूपी में नोएडा से बलरामपुर तक 58 जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान

UP Weather Update 30 June 2024: उत्तर प्रदेश में 18 घंटे बाद मॉनसून की पहचान हो पाई. प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी करते हुए साफ किया है कि प्रदेश के फिलहाल 58 जिलों में झमाझम बारिश होगी.

weather update (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई जिलों में हुई तेज बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है लेकिन उमस ने बहुत परेशान किया है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर बारिश हो चुकी है. वहीं, रविवार के दिन महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर से लेकर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी समेत कई ऐसे कई जिले हैं जहां पर मूसलाधार बारिश होने के आसार जताए गए हैं. दूसरी ओर 30 जून को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ ही बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों भाग की कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. कई जगहों पर बादल गरजने की भी संभावना है. बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं. 

लखनऊ के कई भाग में बारिश के आसार
मौसम विभाग की माने तो रविवार को शहर में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. तेज बारिश के साथ ही दिन और रात के समय पारे में गिरावट दर्ज की जा सकेगी. प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. अगले 48 घंटे में मॉनसून प्रदेश के बाकी के भागों में प्रवेश कर जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के दिन लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा से लेकर अयोध्या, सीतापुर, हरदोई, बस्ती में तेज बारिश और आंधी तूफान के साथ गरज चमक होने वाली है साथ ही बिजली गिरने की येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर से लेकर कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली समेत कई और जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन जिलों को लेकर भी अलर्ट
रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी
संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़
मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर 
संतकबीर नगर, मथुरा, कुशीनगर, महाराजगंज
सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर
अंबेडकरनगर, सहारनपुर, आगरा, बिजनौर
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली
पीलीभीत और आसपास के क्षेत्र में

जिन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है वो हैं- 
बांदा, चित्रकूट, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव
लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर
बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद अमरोहा
शाहजहांपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं.

और पढ़ें- July Vrat Tyohar: जुलाई में तीन एकादशी और अगस्त में तीन प्रदोष व्रत, तारीख कर लीजिए नोट

जिन क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई गई है वो हैं- 
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी
संतरविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद

Trending news