UP-Uttarakhand News LIVE: आज लखनऊ विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट, दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2561596

UP-Uttarakhand News LIVE: आज लखनऊ विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट, दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू

UP-Uttarakhand News LIVE : यूपी सरकार आज विधानसभा में अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी. महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट. 14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं. संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर खुलेगी. बदायूं की नीलकंठ महादेव मंदिर और जामा मस्जिद केस की 17 दिसंबर को आज होगी सुनवाई. CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक है.

 

 

 

UP Uttarakhand News LIVE
LIVE Blog

UP-Uttarakhand News LIVE : उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बाद में इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा. नोएडा में हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल. ऑनलाइन,ऑफलाइन मोड में चलेंगे स्कूल .9वीं,11 वीं क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी.संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर खुलेगी. मुख्यमंत्री योगी के  विधानसभा में  वक्तव्य के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं.  कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने संभल जिले के अधिकारियों से दंगे से जुड़ी फाइलें मांगी हैं.  मामले में अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

 
17 December 2024
09:00 AM

UP News LIVE: दिल्ली-NCR में फिर से GRAP 4 लागू 
तत्काल प्रभाव से लागू किया गया GRAP-4 
निर्माण से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक 
निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर बैन 
गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषण 

 

08:34 AM

Noida News LIVE: नोएडा से बड़ी खबर 
हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल 
ऑनलाइन,ऑफलाइन मोड में चलेंगे स्कूल 
9वीं,11 वीं क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी

 

08:33 AM
Lucknow  News LIVE: लखनऊ केमिकल और मार्बल कारोबारियों से 8 करोड़ नगदी बरामद टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने की थी छापेमारी लखनऊ के ऐशबाग चिनहट में हुई थी छापेमारी केमिकल के दामों में हेरा फेरी करके टैक्स चोरी का आरोप मार्बल के दामों में हेरा फेरी करके टैक्स बचाने का आरोप व्यापारियों के बयान टीम दर्ज करके वापस लौटी छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जप्त किए गए स्वरूप केमिकल और मार्बल कारोबारी किया छापेमारी चार दिन तक लगातार कारोबारियों के ठिकानों पर चली छापेमारी
08:31 AM

UP News LIVE: प्राचीन मंदिर के प्रमाण, संभल में महादेव 
मंदिर का सच छिपाया, सबूत सामने आया!
दीप सराय तीर्थ क्षेत्र घोषित होगा? 

 

08:27 AM

Lucknow  News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर 
आज विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट 
महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट 
15 हजार करोड़ तक का हो सकता है बजट

 

08:14 AM
Lucknow  News LIVE: लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर बड़ी वारदात 
आरोपी इब्राहिम को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार चारबाग रेलवे स्टेशन से बच्चे को अगवा किया गया रेलवे यार्ड में मिला बच्चे का शव मां के सोने पर बच्चों को अगवा कर की हत्या प्लेटफार्म के वेटिंग रूम में सो रही थी महिला राजस्थान से सुल्तानपुर जा रही महिला के बच्चे को अगवा करके की गई हत्या लखीमपुर का रहने वाला है आरोपी इब्राहिम.
08:14 AM

Jaunpur News LIVE: जौनपुर अटाला मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर 
जिला कोर्ट में अटाला मामले में सुनवाई 
न्यायालय जूनियर डिवीजन में हुए सुनवाई 
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी 
सर्वे मामले में 2 मार्च को होगी सुनवाई 

 

08:12 AM

UP News LIVE: बदायूं के इतिहासिक सूर्यकुण्ड को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ 
हिन्दू और बौद्ध समुदाय आमने सामने आ गए हैँ। कल सूर्यकुण्ड पर भगवान शिव लिंग और नंदी की प्रतिमाएं तोड़ने का आरोप बौद्ध भिक्षुओ पर लगा था और पुलिस ने कई बौद्ध भिखुओ को हिरासत मे लेकर मुचेलका पावंद किया था। आज सोशल मीडिया पर अपील के बाद बौद्ध अनुयायी मलावीय आवास पर पहुचे और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा और शिलालेख तोड़ने का आरोप पुलिस पर लगा दिया। बौद्ध अनुयायी लोगो ने आज मालावीय आवास पर भारी संख्या मे पहुंच कर धरना दिया और माइक से अल्टीमेटम दे डाला कि आगामी 21 दिसंबर तक अगर ताला नहीं खोला गया तो लाठियाँ लेकर और झंडे लेकर सूर्यकुण्ड पहुँचेगे चाहे गोली चले या चलानी पड़े।

 

08:11 AM

UP News LIVE: लखनऊ-लविवि के छात्रों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, कई मांगे रखीं
लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रनेताओं ने सोमवार को भाउराव देवरस द्वार पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय उनकी मांगे पूरी नहीं करता है, प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्र-नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थापना दिवस के एक सप्ताह पहले उन्होंने विवि के ऐतिहासिक छात्रसंघ भवन के जीर्णोधार समेत अन्य मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया था। जो अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी के चलते यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हुआ है. मांगे हैं कि छात्रसंघ भवन को रंग-रोगन कर पुराने स्वरूप में लाया जाए. छात्रसंघ भवन के प्रांगण में लगी छात्र-नेताओं की प्रतिमाओं की नियमित सफाई की जाए। छात्रसंघ भवन पर होने वाली बैठकों के दोबारा संचालन की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही पूर्व में हिंदी विभाग में स्थापित डॉ. अंबेडकर का चित्र और संविधान की प्रस्तावना वहां पुनः लगाई जाए। छात्रनेताओं को समझाने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने बिना मांगों के माने जाने बगैर धरना स्थल से उठने से मना कर दिया.

 

08:10 AM

Anupurak Budget in UP Assembly Winter Session:  पहले जान लें क्‍या होता है अनुपूरक बजट? 
दरअसल, अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करती है. जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है, जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के कारण आवश्यक हो गए हैं. यह बजट वित्त वर्ष के बीच में किसी विभाग या मंत्रालय की किसी योजना में अतिरिक्त राशि खर्च करने के लिए लाया जाता है. यह खर्च के अनुमान के साथ पेश किया जाता है. 

 

08:09 AM

UP News LIVE: बदायूं- जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में  होगी बहस
नीलकंठ महादेव मंदिर और जामा मस्जिद केस की 17 दिसंबर को कल होगी सुनवाई. सिविल जज सीनियर डिविजन के कोर्ट में होगी सुनवाई। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी को कल रखना है अपना पक्ष। हिन्दू पक्ष नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा करने की मांग रहा है इजाजत। मुस्लिम पक्ष मंदिर के अस्तित्व न होने की बात कह रहा है.

07:57 AM
UP News LIVE:  कैबिनेट की बैठक
CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक प्रातः साढ़े नौ बजे, बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी अनुपूरक बजट को मिलेगी मंजूरी
07:32 AM

Supplementary budget: उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी.  14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं. इसके माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ के लिए  अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बाद में इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा.

विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार 
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई.  जिसमें सभी दलों में सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया. वहीं, राज्य सरकार मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं. 

07:28 AM
Anupurak Budget in UP Assembly Winter Session:  सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजट
विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी. बजट का आकार 14 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है.  सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी. अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा। इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है।
07:20 AM
Lucknow  News LIVE: लखनऊ-कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंगे विधानसभा घेराव की लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग 
18 दिसंबर के लिए कांग्रेस ने कसी कमर. उत्तर प्रदेश राज्य का नक्शा बनाकर लिखा "भाजपा के कुशासन के खिलाफ विधान सभा घेराव" होर्डिंग में "लखनऊ चलों" का किया आह्वाहन "जनता मांगे जवाब कब दोगे हिसाब" का दिया नारा
07:19 AM
Anupurak Budget in UP Assembly Winter Session: महाकुंभ 2025 से पहले यूपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में शीत कालीन सत्र अहम हो सकता है. योगी सरकार दिव्‍य और भव्‍य महाकुंभ कराने में जुटी है. ऐसे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. योगी सरकार महाकुंभ को विशेष पैकेज दे सकती है. इसके लिए कल 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है. यह अनुपूरक बजट पूरी तरह से महाकुंभ पर केंद्रित रहने वाला है. तो आइये जानते हैं आखिर योगी सरकार को क्‍यों अनुपूरक बजट पेश करना पड़ रहा है. 
07:18 AM
Supplementary budget: यूपी सरकार मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी.  14 हजार करोड़ के इस बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं. 
07:17 AM
Lucknow  News LIVE: सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजट
यूपी: आज सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना अनुपूरक बजट, इन क्षेत्रों के लिए खुल सकता है खजाना
 

Trending news