Prayagraj News: कुंभ मेला में पकड़ा गया विदेशी, 5 हजार किमी दूर से पहुंचा था प्रयागराज, एजेंसियो ने की पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584148

Prayagraj News: कुंभ मेला में पकड़ा गया विदेशी, 5 हजार किमी दूर से पहुंचा था प्रयागराज, एजेंसियो ने की पूछताछ

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक रूसी नागरिक अवैध तरीके से घूमते हुए पकड़ा गया. जांच में पता चला कि वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी वह रूका हुआ था. महाकुंभ में आंतंकी हमले की आशंका भी है.

Mahakumbh 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से रूस का नागरिक घूमते हुए पकड़ा गया है. जांच में पता चला है कि वीजा खत्म होने के बाद भी वह अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में रह रहा था. पकड़ में आए रूसी नागरिक ने अपना नाम आंद्रे पॉफ़कॉप बताया है.वह पिछले चार महीने से चोरी-छिपे देश में रह रहा था। उसने मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित कैंप में ठिकाना बना रखा था. कमिश्नरेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे इमिग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंपा दिया गया है.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी, इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

सितंबर में खत्म हो चुका वीजा
दस्तावेजों की पड़ताल में मालूम हुआ कि उसके वीजा की अवधि सितंबर में ही एक्सपायर हो चुकी है.  यह भी पता चला कि वह सेक्टर 15 में ही स्थित श्रद्धालुओं के रेनबो कैंप में ठहरा था. पिछले 15 दिनों से वह मेला क्षेत्र में रह रहा था.  पूछताछ के बाद उसे कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दिया गया है.

अवैध तरीके से घूमते पकड़े जाने के बाद आरोपी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ले जाया गया.  इससे पहले उससे पूछताछ की गई. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे दिल्ली ले जाकर इमिग्रेशन ब्यूरो के हवाले कर दिया गया.  उसे गुरुवार को देश से निर्वासित किया जा सकता है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी यहां तीन विदेशी पकड़े गए थे. हालांकि बाद में दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. 

लगातार मिल रही हैं धमकियां
नासिर पठान नाम युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 31 दिसंबर को धमकी दी है कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा. धमकी में कहा गया था कि 1000 हिंदुओं को मौत के घाट उतारा जाएगा.  प्रयागराज कोतवाली में इस मामले को लेकर एक केस भी रजिस्टर्ड करवाया गया है. युवक ने सोशल मीडिया पेज पर खुद को भवानीपुर, पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला बताया. फिलहाल साइबर थाना पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है.

साधु-संत के वेष में मेले में प्रवेश कर सकती हैं आंतकी
आतंकियों ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 को निशाना बनाने के लिए प्लान बनाया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने यूपी के होम डिपार्टमेंट को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है. पिछले सप्ताह भेजी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी और ISI आतंकी, प्रॉक्सी नाम से महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी मिली की स्टेट LIU की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी साधु, पुजारी, अघोरी और गेरुआ वस्त्र धारण कर मेले में प्रवेश कर सकते हैं.  ऐसा ही कुछ इनपुट IB की रिपोर्ट में भी दिए गए हैं. इसी आशंका के चलते महाकुंभ में सीक्रेट पुलिसकर्मियों को साधुओं के वेश में तैनात किया जा रहा है. सादी वेश में रहेंगे तो हर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे. ये कुंभ मेले में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, अखाड़ा के पंडालों में और संगम तट पर तैनात रहेंगे.

 

प्रयागराज महाकुंभ: 150 रुपये में मिलेगा 5 स्टार होटल का मजा, फुल एसी में आराम की नींद सोएंगे श्रद्धालु

Mahakumbh 2025: अनोखा अखाड़ा, जिसमें नागा साधुओं के प्रवेश की मनाही, हरिद्वार महाकुंभ से जुड़ा इतिहास

Trending news