UP Weather Today: होली से पहले बदलेगा यूपी का मौसम, प्रयागराज से बलिया तक बारिश तूफान का येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2165224

UP Weather Today: होली से पहले बदलेगा यूपी का मौसम, प्रयागराज से बलिया तक बारिश तूफान का येलो अलर्ट

Uttar Pradesh Weather Updates: मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में अगले आंधी तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. जिले में कैसा रहेगा मौसम आइए विस्तार से जानते हैं.

weather update (फाइल फोटो)

Weather of UP 20 March: उत्तर प्रदेश का मौसम दिन ब दिन बदलाता जा रहा है. तापमान में वृद्धि का दौर जारी है और ऐसी संभावना है कि होली से पहले ही मौसम में फिर बदलाव आ सकता है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश पड़ने के भी आसार हैं. दिन के समय चिलचिलाती धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं शाम ढलते ही मौसम का सामान्य हो जाना भी जारी है. रात के समय ठंड का एहसास अभी भी लोगों को हो रहा है.

20 मार्च यानी आज मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन दो दिन के भीतर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ सकती है. वैसे मौसम के शुष्क बने रहने के भी आसार है. 20 मार्च बुधवार को संतरविदास नगर, प्रयागराज, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, बलिया और मिरजापुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. हालांकि,दिन में तेज धूप खिलेगी व शाम को अब भी बहुत हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. इन जिलों में 21 मार्च गुरुवार को भी  तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ने के आसार हैं. 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की गति से इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

होली के पहले यूपी का मौसम (UP Weather)
रविवार के दिन प्रदेश में 31 से 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 11 से 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ. मंगलवार को लखनऊ में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. फिलहाल पूर्वी व पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर बादलों का आना जाना लगा रह सकता है. आज मौसम के पलटने की पूरी संभावना दिखती है.

20, 21 मार्च को यूपी के इन जगहों पर बारिश के आसार हैं(IMD rain alert)
मेघ गर्जन के साथ साथ आंधी तूफान व कुछ जगहों पर ओले गिरने के भी आसार हैं, ये जगहें हैं- 
बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ
रायबरेली, अमेठी, अयोध्या सहारनपुर शामली
मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ ,गाजियाबाद
हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलोंदशहर
अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा
मैनपुरी, इटावा, औरैया बिजनौर 
अमरोहा मुरादाबाद, रामपुर
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर
संभल, बदायूं और आसपास के इलाके में

यूपी के किन शहरों में कितना रहा तापमान
यूपी में मंगलवार के दिन कितना तापमान कहां दर्ज हुआ आइए एक नजर डाल लेते हैं- 
हरदोई में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

कानपुर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में रहा. 
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस

Trending news