UP BED JEE 2024 : पहली पाली का पेपर आया आसान, दूसरे प्रश्नपत्र में नेगेटिव मार्किंग अहम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2285645

UP BED JEE 2024 : पहली पाली का पेपर आया आसान, दूसरे प्रश्नपत्र में नेगेटिव मार्किंग अहम

 यूपी बीएड एग्जाम 2024: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी फोटो युक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में जाने नहीं दिया जाएगां.

UP BED JEE 2024 : पहली पाली का पेपर आया आसान, दूसरे प्रश्नपत्र में नेगेटिव मार्किंग अहम

UP BED EXAM 2024 : यूपी बीएड जेईई 2024 यानी उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजन रविवार सुबह को हुआ. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी.पहली पाली का सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का आसान पेपर आया. दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक के पेपर में नेगेटिव मार्किंग अहम होगी.

केन्द्र पर क्या-क्या लेकर जाएं 
छात्रों को केन्द्र पर प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी, पहचान पत्र की कॉपी और अपने दो फोटो लेकर जाना होना . छात्रों को वहीं फोटो लेकर जाना होगा जो उन्होनें आवेदन पत्र में दी है और साथ ही केवल काला बॉल प्वाइंट पेन की प्रयोग करना होगा. मोबाइल, कैलकुलेटर समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा में जाने की बिल्कुल मनाही है. दोनो पेपर के लिए 3 घंटे दिए जाएंगे. दूसरे पालि की परीक्षा में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होगें. 

कब आएंगा परिणाम 
9 जून के परीक्षा खत्म होने के बाद इसके परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे. परीक्षार्थी अपने परिणाम आधारिक  वेबसाइट bujhansi.ac.in पर देख सकते हैं और परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी . 

यह भी पढ़े - UP BEd Exam 2024: यूपी के 17 विश्वविद्यालयों में बीएड प्रवेश परीक्षा, पेपर हल करने में न करें ये गलतियां

Trending news