यूपी में दोगुना महंगा होगा बिजली कनेक्शन, जानें हर किलोवाट की कितनी चुकानी होगी कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2436963

यूपी में दोगुना महंगा होगा बिजली कनेक्शन, जानें हर किलोवाट की कितनी चुकानी होगी कीमत

Electricity connection in UP: अगर आप भी नया बिजली कनेक्‍शन लेने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. उत्‍तर प्रदेश में बिजली विभाग नए कनेक्‍शन को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है.  

सांकेतिक तस्‍वीर

Electricity connection in UP: यूपी में बिजली उपभोक्‍ताओं को तगड़ा झटका लग सकता है. प्रदेश में बिजली का कनेक्‍शन लेना महंगा हो सकता है. पावर कारपोरेशन के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिलते ही यूपी में नया बिजली कनेक्‍शन लेना दोगुना हो जाएगा. वहीं, उभोक्‍ता परिषद ने इस प्रस्‍ताव का विरोध किया है. 

यह है प्रस्‍ताव 
दरअसल, पावर कारपोरेशन ने विद्युत नियामक आयोग को घरेलू और कामर्शियल सहित सभी तरह के नए बिजली कनेक्‍शन दर बढ़ाने को लेकर प्रस्‍ताव भेजा है. अगर विद्युत नियामक आयोग इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगाता है तो यूपी में बिजली कनेक्‍शन लेना दोगुना हो जाएगा. तब नया कनेक्शन लेना करीब 100 फीसदी तक महंगा हो सकता है. अभी प्रदेश में 40 मीटर के अंदर बिजली कनेक्‍शन लेने पर उपभोक्‍ताओं को सामान्‍य लाइन चार्ज देना पड़ता है. 

दो किलोवाट के लिए कितना देना होगा लाइन चार्ज 
अभी 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्‍शन लेने के लिए उपभोक्‍ताओं को 150 रुपये लाइन चार्ज देना पड़ता है. अगर विद्युत नियामक नए प्रस्‍ताव को हरी झंडी दिखाता है तो यही नए बिजली कनेक्‍शन के लिए उपभोक्‍ताओं को 1500 रुपये तक चार्ज देना पड़ेगा. नए प्रस्‍ताव में जो दरे प्रस्‍तावित हैं, उनमें अप टू 100 मीटर लिखा गया है. ऐसे में 40 मीटर के अंदर वाले उपभोक्‍ताओं को नया कनेक्‍शन दो गुना पड़ जाएगा. 

तीन और चार किलोवाट के लिए कितना देना होगा भुगतान 
वहीं, 3 से 4 किलोवाट की बात करें तो अभी मात्र 398 रुपये ही लाइन चार्ज देना पड़ता है. नए प्रस्‍ताव के बाद 3500 रुपये तक भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, 5 से 10 किलोवाट के लिए अभी 2036 रुपये भुगतान करना पड़ता है, नए प्रस्‍ताव में 10000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. कुल मिलाकर अगर नए प्रस्‍ताव को मंजूरी मिलती है तो नए कनेक्‍शन 100 फीसदी तक महंगा हो जाएगा. हालांकि, उपभोक्‍ता परिषद ने इसका विरोध किया है.

विद्युत नियामक आयोग को भेजे प्रस्‍ताव में कितना दर बढ़ाने की मांग 

किलोवाट कनेक्‍शन                                                   वर्तमान दर           नए प्रस्‍तावित दर 

1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण का कनेक्शन पर 1217       2957
2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण                  1365         3117
1 किलोवाट घरेलू शहरी                            1858       3158
2 किलोवाट घरेलू शहरी                  2217       3517
5 किलोवाट घरेलू ग्रामीण शहरी          7967       17365
 
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news