पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे को सकुशल वापस लाने में लग गई है. वहीं, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें लग गई हैं.
Trending Photos
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में एक 7 साल के बच्चे का घर के बाहर से अपहरण हो गया. अपहरण करने वालों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है. अपहरण के इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे को सकुशल वापस लाने में लग गई है. वहीं, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें लग गई हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली का टोला भूलनापुर का है. जहां रहने वाले दीपक गुप्ता के इकलौते बेटे पीयूष का बीते बुधवार को दोपहर 2 बजे दरवाजे पर खेलते समय अपहरण कर लिया गया. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.
VIDEO: जरा सी बात पर भिड़ीं महिलाएं, सबने रोका, किसी की न सुनी
घर के सामने फेंका गया फिरौती का पत्र
बीते गुरुवार की रात 50 लाख की फिरौती का पत्र वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मासूम के घर के सामने फिरौती का पत्र फेंका गया था. जिसके बाद परिजनों ने पत्र को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पत्र में अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर वह बच्चे को मार देंगे और पुलिस में शिकायत करने पर भी गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
अपहरणकर्ता पहले भी दे चुके हैं धमकी
इस अपहरण कांड में परिजनों को पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है. इस मामले में बीते 5 सितंबर को परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर पूरी घटना के बारे में जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन मामले को गंभीरता नहीं लिया गया. उस समय परिवार से 5 लाख रुपए मांगे गए थे. वहीं, अब मासूम के अपहरण के बाद 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है.
मासूम के पिता हैदराबाद में ठेकेदारी का काम करते हैं. अपहरणकर्ता ने पत्र में लिखा है, ''मैंने तेरे चाचा के लड़के का किडनैप किया था, उस समय मैं समझा था कि वह तेरा भाई है, अगर तुम चाहते हो कि तुम्हारा बेटा सही सलामत मिल जाए तो 50 लाख रुपए का इंतजाम करो.''
फिरौती मांगने का पत्र हुआ वायरल
इस अपहरण कांड में पुलिस पुरानी रंजिश भी खंगाल रही है. क्योंकि, फिरौती मांगने का जो पत्र वायरल हुआ है उसमें यह भी लिखा है कि गांव का तुम्हारा बड़ा दुश्मन मेरे साथ है. साथ ही साथ एक मोबाइल नंबर पत्र में लिखकर उसको रिचार्ज करने की बात कही गई है. ऐसे में पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं पुरानी रंजिश में सबक सिखाने या किसी मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए तो पीयूष का अपहरण नहीं किया गया.
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया, बीते 9 दिसंबर को घर के बाहर से गायब हुए मासूम बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही, जिनके ऊपर शक है उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा . वहीं, बच्चे के सलामती को लेकर परिजनों को मीडिया से दूर रखा गया है.
WATCH LIVE TV