कई थानों द्वारा चलाए गए इस संयुक्त अभियान में 70-75 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.
Trending Photos
कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: यूपी की मथुरा पुलिस ने एक ऐसा अभियान चलाया, जिसके तहत आधी रात में शराब पी कर सड़क पर आवारागर्दी करने वालों की क्लास लगाई गई. मथुरा पुलिस ने रात को खुले में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चालू किया.
ये भी पढ़ें: मुख्तार के बाद अब अतीक अहमद पर सरकार की टेढ़ी नजर, 8 केस में रिमांड मंजूर
75 शराबी हिरासत में
शहर के सीओ सिटी सर्किल में सभी थानों द्वारा चलाए गए इस संयुक्त अभियान में 70-75 लोगों को पुलिस ने दबोचा और हिरासत में लिया गया. अब पुलिस इनपर कानूनी कार्रवाई करेगी.
ये भी देखें: गाजियाबाद: लखनऊ शताब्दी में लगी भीषण आग, स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
सीओ सिटी ने दी यह जानकारी
सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि सिटी सर्किल ने जानकारी दी है कि ऐसे उत्पात मचाने वाले शराबियों को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया है. अब सख्ती बरतते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ऐसे अभियान कुछ ही दिन क्यों चलाए जाते हैं? अगर ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएं, तो ऐसे शराबी और उत्पाती लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी.
WATCH LIVE TV