हरदोई में युवक को जिंदा जलाने के मामले पर बोलीं मायावती, 'दोषियों को तुरंत सजा दिलाए सरकार'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand575081

हरदोई में युवक को जिंदा जलाने के मामले पर बोलीं मायावती, 'दोषियों को तुरंत सजा दिलाए सरकार'

हरदोई के भदैचा गांव में एक युवक पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी (Burnt alive) गई. घटना के बाद आनन फानन में उसे पास से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ (Lucknow) रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया था.

फाइल फोटो

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक को घर में बंदकर जिंदा जलाकर मार देने के मामले में बुधवार को आरोपित को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है. 

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर जाति के नाम पर एक युवक को जिन्दा जला देना, यह अति-क्रूर व अति निंदनीय है. सरकार इसके दोषियों को तुरन्त सख्त सजा दिलाए, ताकि प्रदेश में आगे ऐसी कोई पुनरावृति न हो सके, बीएसपी की यह मांग है.

 

 

आपको बता दें कि हरदोई के भदैचा गांव में एक युवक पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी (Burnt alive) गई. घटना के बाद आनन फानन में उसे पास से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ (Lucknow) रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस (UP Police) घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है.

मामले में युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि बाकी आरोपी फरार हैं. बेटे की मौत के सदमे में मां की भी मौत हो गई है.  

जानकारी के मुताबिक, युवक की मां अस्पताल में भर्ती थी, शनिवार को युवक मां के इलाज के लिए घर से पैसे लेने गया था. आरोप है कि रास्ते में भदौचा गांव के ही रहने वाले निवासी पांच लोगों ने मिलकर रंजिश के कारण युवक को घर में बंद कर लिया और फिर चारपाई पर लिटाकर पेट्रोल छिड़ककर युवक को आग लगा दी.

लाइव टीवी देखें

खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार युवती से पूछताछ कर रही है.

शहर कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि विवेचना में मृतक युवक और गिरफ्तार युवती के बीच पिछले 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि दोनों एक जाति के नहीं हैं, इसलिए मामला सामने आने के बाद इस घटना को लड़की के परिजनों के द्वारा अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि युवती अपने बयान बार-बार बदल रही है. 

Trending news