मायावती बोलीं- चीन मुद्दे पर हम मोदी सरकार के साथ, कांग्रेस की गलतियों से सबक ले BJP
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand703354

मायावती बोलीं- चीन मुद्दे पर हम मोदी सरकार के साथ, कांग्रेस की गलतियों से सबक ले BJP

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मायावती ने कहा, ''बीएसपी कांग्रेस के चलते बनी है. आजादी के बाद कांग्रेस ने काम नहीं किया. कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ बसपा बनी.''

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती.

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि चीन मुद्दे से भारत को नुकसान हो रहा है. इससे देश के आंतरिक मुद्दे दब रहे हैं. मायावती ने कहा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, यह सबसे बड़ा मुद्दा होना चाहिए. जनता एक तरफ कोरोना से परेशान है, अब महंगाई की मार भी उसे झेलनी पड़ रही है.

'चीन मुद्दे पर हम मोदी सरकार के साथ खड़े हैं'
मायावती ने कहा कि चीन मुद्दे पर हम केंद्र की मोदी सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने दूसरी पार्टियों से भी कहा कि किसी तरह की बेहूदी बात ना करें. आपसी विवाद से चीन को फायदा मिलेगा. मिलकर चुनाव लड़ना अलग चीज है. मिलकर सरकार बनाना अलग चीज है. मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह पेट्रोल और डीजल की कीमतें नियंत्रित करे.

कल बुंदेलखंड दौरे पर होंगे CM Yogi Adityanath, 'हर घर तक नल का जल' योजना का करेंगे शुभारंभ

'आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर सिर्फ प्रचार न हो'
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर सिर्फ प्रचार कर रही है. जमीन पर गरीब को लाभ नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रचार करने से काम नहीं चलेगा. बसपा सुप्रीमो ने कहा, ''सिर्फ योजनाएं लॉन्च की जा रही हैं. योजनाओं की निगरानी करना जरूरी है. अपने-अपने लोगों को लाभ मिल रहा है. गरीब, जरूरतमंद को लाभ मिलना चाहिए.''

'बसपा किसी पार्टी के हाथ का खिलौना नहीं है'
मायावती ने इन सब बातों पर सरकार से ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा ''कांग्रेस-भाजपा सभी राजनीति कर रहीं. ये पार्टियां बीएसपी पर आरोप लगाती हैं. बीएसपी किसी पार्टी के हाथ का खिलौना नहीं. भाजपा कहती है BSP कांग्रेस के हाथ का खिलौना है. कांग्रेस कहती है BSP बीजेपी के हाथ का खिलौना है. ये लोग बेहूदी बातें करते हैं. हम किसी पार्टी के प्रवक्ता नहीं है, BSP बाबा साहेब मूवमेंट की प्रवक्ता है.''

कानपुर: नाबालिग छात्रा की खुदकुशी के जिम्मेदार शोहदे को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 

'कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ बनी बसपा'
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मायावती ने कहा, ''बीएसपी कांग्रेस के चलते बनी है. आजादी के बाद कांग्रेस ने काम नहीं किया. कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ बसपा बनी. कांग्रेस के रहते लोगों ने पलायन किया. कांग्रेस रोजगार देती तो कोई कहीं नहीं जाता. कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण सत्ता से गई.'' मायावती ने भाजपा को संदेश दिया कि वह कांग्रेस से सबक सीखे. मायावती ने कहा, ''भाजपा सुनिश्चित करे कि योजनाओं का लाभ लोगों को मिले.''

WATCH LIVE TV

Trending news