उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में अगस्त से शुरू होंगी MBBS की पढ़ाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand525525

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में अगस्त से शुरू होंगी MBBS की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में जल्द ही एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होंगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने इसकी मंजूरी दे दी है.

अगस्त से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में जल्द ही एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होंगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने इसकी मंजूरी दे दी है.

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि दिल्ली से आयी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम ने मेडिकल कॉलेज में कक्षाओं के संचालन को स्वीकृति दे दी है. अब अगस्त से यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

उन्होंने बताया कि इसके लिए 100 विद्यार्थियों का पंजीकरण भी हो गया है. वहीं, शिक्षण के लिए प्रोफेसरों सहित 84 प्रतिशत स्टाफ की भर्ती भी कर ली गयी है.

सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह बात कही जा रही है कि इस मेडिकल कॉलेज के अधीनस्थ काम करने की वजह से जिला अस्पताल में इलाज का शुल्क बढ़ जाएगा, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी आदि की सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी.

Trending news