मनरेगा में 100 दिन करेंगे काम तो 'पक्का' मिल जाएगा मकान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand806228

मनरेगा में 100 दिन करेंगे काम तो 'पक्का' मिल जाएगा मकान

 विभाग ने मनरेगा पूरे 100 दिन काम करने वाले 10 लाख श्रमिकों को श्रम विभाग में रजिस्टर कराने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मनरेगा में काम कर रहे श्रमिकों के लिए योगी सरकार ऐसी योजना लेकर आई है, कि उन्हें घर-मकान तो मिलेगा ही, साथ ही मेडिकल और बच्चों से जुड़ी हुई तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी. सरकार मनरेगा में काम कर रहे श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करा रही है. ये रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में रिकॉर्ड के लिए कराया जा रहा है, ताकि उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. 

ज्यादा दिन काम करने वालों का फायदा 
श्रम विभाग में उन श्रमिकों का रिजस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जो 100 दिन तक मनरेगा में काम कर चुके हैं. विभाग में पंजीकरण के बाद श्रमिकों और उनके परिवार को 17 योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. मनरेगा में एक साल में 100 दिन काम करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का प्रावधान है. इस साल मनरेगा में रिकार्ड 95 लाख से ज्यादा श्रमिकों ने काम किया है. विभाग ने इनमें से पूरे 100 दिन काम करने वाले 10 लाख श्रमिकों को श्रम विभाग में रजिस्टर कराने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 40 हजार श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.  

सरकारी पैसे से नहीं राम भक्तों के सहयोग से बनेगा राम मंदिर, आप भी बन सकते हैं 'रामकाज' का हिस्सा 

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ 
सभी जिलों के डीएम को श्रमिकों को नियोजित कर उनके 100 दिन पूरे कराकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जनवरी में 9 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य है. विभाग में रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवास सहायता योजना, शिशु हित लाभ योजना, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, भोजन सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, कन्या विवाह योजना और श्रमिक मेधावी छात्र पुरस्कार योजना सहित 17 योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. यानि जो भी मनरेगा में अपने 100 दिन पूरे करेगा उसे मकान भी मिलेगा और बच्चों के पालन-पोषण में भी सहायता मिलेगी. 

खुशखबरी: लखनऊ से मुंबई के बीच 16 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, आसान हुआ सफर 

WATCH LIVE TV

Trending news