UP News: 'मोहम्मद शमी के कोच ने करियर बर्बाद कर दिया', आखिर किस खिलाड़ी के संगीन आरोपों से मचा तूफान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2473282

UP News: 'मोहम्मद शमी के कोच ने करियर बर्बाद कर दिया', आखिर किस खिलाड़ी के संगीन आरोपों से मचा तूफान

Moradabad News: इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदर उद्दीन पर दीपक ने अभद्र भाषा बोलते हुए कई लोगों के करियर खाने के गंभीर आरोप लगाए और धमकी दी. तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदर उद्दीन ने दीपक चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

Mohammed Shami Shami Coach Badruddin

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बदरुद्दीन ने डीआईजी मुरादाबाद से शिकायत की है जिसमें उन्होंने सिविल लाइंस थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि बरेली के रहने वाले उनके पूर्व शिष्य दीपक चौहान ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें व अनर्गल झूठ बोलते हुए एक वीडियो अपलोड कर दी है. इससे उनको सामाजिक और आर्थिक हानि होने की प्रबल संभावना है. शिकायत में  वीडियो को छवि खराब करने का प्रयास करार दिया गया है.

वीडियो में बोली अनर्गल बातें
कोच का कहना है कि साल 2017 में उनके पास दीपक ने प्रैक्टिस भी की. फिलहाल, कोच बदरुद्दीन की तहरीर को आधार बनाते हुए पुलिस ने दीपक चौहान के खिलाफ बीएनएस की सूचना एवं प्रोधोगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 D के अंतर्गत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. दरअसल, दीपक चौहान ने अपने वीडियो में गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक ने कई बच्चो के करियर खाने और खेलता कोई है और क्रेडिट बदर उद्दीन के खाने जैसे कई कई आरोप लगाए हैं. दीपक ने कई अपशब्द भी बोले हैं और चेताया कि मैं तो तुझे गुरु मानता था अपना लेकिन अब ऐसी बातें ना कर और मेरा नाम मत ले और बात मेरे तक आएगी तो तेरा नाम खुलेआम लूंगा. 

कोच ने कहा- मैं हैरान हूं
इस बारे में मोहम्मद शमी के कोच बदर उद्दीन ने कहा कि दीपक चौहान मेरे अंडर पहले 2017 मे प्रैक्टिस कर चूका है. उन्होंने कहा कि बदर ने कहा कि पहले ये मुझसे जुड़ा था जैसे त्योहारों पर शुभकामनाएं देना, ये वीडियो देख को मैं शॉक्ड हुआ हूं. मामले में मेरी डीआईजी सर से बात हुई तो उन्होंने कहा मुकदमा लिखवाइए और अब मुकदमा लिखा दिया है आगे देखते है क्या होता है. शायद उसे शुरू से नशे की आदत रही हो, मुझे उस  समय कभी ऐसा नहीं लगता था. बहुत डिसिप्लिन वाला बच्चा लगता था लेकिन वीडियो देखकर मैं खुद हैरान हूं. बच्चा है पर जैसा भी है ऐसी गलती करेगा तो सजा तो मिलनी चाहिए उसको जो किसी को बदनाम करे. उन्होंने कहा कि मेरा एडमिनिस्ट्रेशन सपोर्ट कर रहा है. 

सिविल लाइंस थाने में एप्लीकेश
आपको बता दें कि मामले को लेकर मुरादाबाद एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा है कि सिविल लाइंस थाने में एक एप्लीकेशन दी गई है जिसमें बताया गया था दीपक नाम का एक व्यक्ति है जो बरेली का रहने वाला है और आज उसने एक क्रिकेट के कोच के विरुद्ध कुछ आपत्तिजनक चीजे सोशल साइट्स पर अपलोड किया है. जिससे उनके इमेज या फाइनेंस को डैमेज हुआ है. मामले मे हमने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

और पढ़ें- Shambal News: संभल में कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें, प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगनी पड़ी भारी

और पढ़ें- Sambhal news: कुख्यात गौ तस्कर तसव्वुर का दो मंजिला मकान कुर्क, कई गंभीर मामले दर्ज

Trending news