Muradabad Crime News : मौलाना को घर से बाहर निकलते ही मारी सीने पर गोली, हमलावर तमंचे लहराते निकल गए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2288613

Muradabad Crime News : मौलाना को घर से बाहर निकलते ही मारी सीने पर गोली, हमलावर तमंचे लहराते निकल गए

रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के चाऊपुरा मसवासी गांव निवासी मौलाना कि गोली मारकर हत्या कर दी. घर के पास ही उसका शव मिला है. वह कई सालों से पत्नी और बच्चों के साथ भैंसिया में ही रहते थे.

Muradabad Crime News : मौलाना को घर से बाहर निकलते ही मारी सीने पर गोली, हमलावर तमंचे लहराते निकल गए

Muradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां इमाम की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया . पुलिस को उसका शव घर के पास ही खंडहर में मिला. पुलिस हत्यावरों का पता लगा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. 

क्या था पूरा मामला 
मंगलवार की सुबह करीब चार बजे इमाम के पास कॉल करके उसे बुलाया. घर से निकलते ही सीने में किसी ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर घरवालें वहां पहुंचे और फिर तुरंत उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

फोरेंसिक टीम ने की जांच
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन हत्या किसने की है ये अभी साफ नहीं हुआ है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है साथ ही यह भी देखा जाएंगा कि इमाम के पास किन-किन लोगों का अधिक उठना बैठना था. 

Trending news