Moradabad News: मुरादाबाद से जुड़े 71 गांवों की लगी लाटरी, शहर में शामिल करने को यूपी सरकार ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2307737

Moradabad News: मुरादाबाद से जुड़े 71 गांवों की लगी लाटरी, शहर में शामिल करने को यूपी सरकार ने दी मंजूरी

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और कैबिनेट की बैठक में मुरादाबाद के वासियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. सीएम योगी ने 71 गावों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल करने के प्रस्ताव को ... पढ़िए पूरी खबर ... 

Moradabad News

Moradabad News: नोएडा दिल्ली में प्रवेश करते ही जिस प्रकार का विकास देखने को मिला करता है. ठीक उसी प्रकार का विकास अब मुरादाबाद में देखने को मिलेगा. इसके लिए सीएम योगी की कैबिनेट के साथ हुई बैठक में 71 गावों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए हरी झंडी दिखा दी है. बैठक में मिली इस मंजूरी के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार किया जा सकेगा. 

सीमा विस्तार का फायदा
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के इस सीमा विस्तार के बाद नया प्राधिकण के पास अब लैंड बैंक होगा. लैंड बैंक की वजह से मुरादाबाद में फ्लैट कल्चर बढ़ेगा. इसके साथ ही जिलो में नए मॉल, स्कूल, कॉलेज के साथ नई औद्योगिक गतिविधियों के लिए भी उद्योग लगाए जाएंगे. सीमा विसेतार से होने वाले इस विकास की रोशनी प्राधिकरण के सीमा में शामिल हुए नए 71 गावों में फैलेगी. 

कौन सी तहसील के कितने गांव
मुरादाबाद के 71 गांव को विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है. इनमें से तहसील के अनुसार गांवों की संख्या निम्नलिखित हैं-
कांठ तहसील के 18 गांव
मुरादाबाद सदर तहसील के 34 गांव
संभल तहसील के 03 गांव
अमरोहा तहसील के 16 गांव

कांठ तहसील के 18 गांवों के नाम
कांठ तहसील के वे सभी गांव जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे. चक शकरिया उर्फ सेड़ा मोड़ा, चक जोगवाली, मधपुरी, लदावली, शाहपुर मुकर्रमपुर, जलालपुर मादी नगला, कूड़ामीरपुर, शुक्ला, किशनपुर, कुचावली, नजरपुर, पचफेरा खानपुर, सलीलपुर अमरू, कूड़ाखाना, कथायन, भीकनपुर असदलपुर, मदरपुर मतलबपुर.

मुरादाबाद सदर तहसील के 34 गांव गांवों के नाम
मुरादाबाद सदर तहसील के वे सभी गांव जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे. मूढापांडे दौलारी, सैहजना, मनकरा, मूढापांडे चक ढफे, बरबारा खास मुस्तकम, गनेशघाट मुस्तकम, सहेरिया, चमरौवा, दौलारा, हाला नगला, भदासना, टाहनायक, लक्की खानपुर, सिहोराबाजे, मूढापांडे चक फरजंद, खरगपुर जगतपुर, नरखेड़ा, गोविंदपुर खुर्द, बीरपुर थान, दलपतपुर, हरसैनपुर, नियामतपुर इकरौटिया, सिरसखेड़ा, धनुपुरा, गिंदौड़ा, ककरघटा, चक गिंदौड़ा, पल्लूपुरा घोसी, राजपुर, नगला वनवीर, सकटू नगला, बारीपुर, मदनापुर.

अमरोहा और संभल के 19 गावों के नाम
अमरोहा और संभल तहसील के वे सभी गांव जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे. इटायला माफी, मालपुर उर्फ मल्लपुर, फतेहपुर मजरा जिवाई, जिवाई चौधरपुर, सलीमपुर नवादा, पैतीपुर कला, नौरंगी, पतेई खालसा, पैतिया माफी, सिरसा मोहन, औरंगाबाद, दीपपुर, चक पायती गौसपुर, करनपुर, अमेरा, चकदीपपुर, ढकिया, बुढानपुर सड़क. 

यह भी पढ़ें - यूपी के 10वीं पास इंजीनियर के सामने बड़ी कंपनियां फेल, बनाया खास ट्रैक्टर

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश क्यों जाना, यूपी में लो रिवर रॉफ्टिंग जैसे रोमांचक खेलों का मजा

Trending news