MSME Technology Center: मैनेजर, इंजीनियर, टेक्निशियन जैसे कई पदों पर निकली भर्तियां, करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand838204

MSME Technology Center: मैनेजर, इंजीनियर, टेक्निशियन जैसे कई पदों पर निकली भर्तियां, करें अप्लाई

इस बात का ध्यान जरूर दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है. इससे पहले अप्लाई कर लें, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: सितारगंज के  MSME टेक्नोलॉजी सेंटर में नौकरी का बंपर मौका है. सेंटर को मैनेजर, इंजीनियर, स्टोर ऑफिसर और टेक्निशियन की जरूरत है, जिसके लिए इन पदों पर भर्ती निकाली गई है. योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए 15 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के जरिए एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर सितारगंज भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट http://estcindia.com/ पर विजिट करें.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार 19 फरवरी को करेगी अंतिम बजट पेश, अयोध्या को मिल सकती है बड़ी सौगात

एप्लीकेशन की अंतिम तिथि
इस बात का ध्यान जरूर दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है. इससे पहले अप्लाई कर लें, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा. 

इतने पदों पर निकली भर्ती

मैनेजर (मार्केटिंग) 1 पद
सीनियर इंजीनियर (ट्रेनिंग) 3 पद
इंजीनियर (ट्रेनिंग) 3 पद
स्टोर ऑफिसर     1 पद
सीनियर टेक्निशियन 1 पद

ये भी पढ़ें: 16 साल की सजा काटने के बाद भी अपनों की नजर में है गुनाहगार, बेटियों ने घर में नहीं दी जगह

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मार्केटिंग मैनेजर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी / मेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल) में डिग्री. 
सीनियर इंजीनियर (ट्रेनिंग) इंजीनियरिंग में डिग्री (प्रोडक्शन / मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / मेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल)
स्टोर ऑफिसर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में डिग्री
सीनियर टेक्ननिशियन डिप्लोमा (प्रोडक्शन / मैकेनिकल / मेक्ट्रोनिक्स, पोस्ट डिप्लोमा (टूल डिजाइन / सीएडी / सीएएम या डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग) 

ये भी पढ़ें: CM योगी ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीदने का दिया निर्देश, नई MSP पर किसानों को मिलेगा इतना पैसा

आयु सीमा (Maximum Age Limit)

मार्केटिंग मैनेजर 16 जनवरी 2021 को 40 वर्ष.
सीनियर इंजीनियर (ट्रेनिंग) 16 जनवरी 2021 को 35 वर्ष.
स्टोर ऑफिसर 16 जनवरी 2021 को 32 वर्ष.
सीनियर टेक्ननिशियन 16 जनवरी 2021 को 30 वर्ष.

ये भी देखें: Video: जानें कौन हैं Pankhuri Gidwani, जिन्हें सरकार ने सौंपी है Khadi के प्रचार की जिम्मेदारी​

वतन (Salary)

मैनेजर (मार्केटिंग) 67,700/- - 2,08,700/-
सीनियर इंजीनियर (ट्रेनिंग) 44,900/- - 1,42,400/-
इंजीनियर (ट्रेनिंग) और स्टोर ऑफिसर 35,400/- - 1,12,400/-
सीनियर टेक्निशियन 29,200/- -  92,300/-

WATCH LIVE TV

Trending news