Sant Kabir Nagar Nagar Palika Chunav Result 2023: संत कबीर नगर में नगर पालिका चुनाव का रिजल्ट आ चुका हैं. यहां खलीलाबाद नगर पालिका सीट पर जगत जयसवाल (Jagat Jaiswal) ने जीत दर्ज की.
Trending Photos
Sant Kabir Nagar Nagar Palika Chunav Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनावों (Sant Kabir Nagar Nagar Nikay Chunav 2023) के पहले चरम की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान हुआ. संत कबीर नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की तो दो पर सपा ने बाजी मारी. इसके अलावा दो बसपा की झोली में गईं तो एक आजाद समाज पार्टी ने जीती. वहीं एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. खलीलाबाद नगर पालिका सीट से सपा समर्थित जगत जयसवाल 14519 वोटों से जीते. मेहदावल नगर पंचायत में सपा की लक्ष्मी निषाद ने 6137 मतों से जीत दर्ज की. हरिहरपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र किशोर 2310 वोटों से जीते. बाघ नगर उर्फ बखीरा नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आमिर 1086 वोटों से जीते. धर्म सिंहवा नगर पंचायत से बसपा के वसईउद्दईन ने जीत दर्ज की.
संत कबीर नगर जिले में एक नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत हैं. जिले में एकमात्र नगर पालिका परिषद खलीलाबाद है. वहीं, नगर पंचायतों में धर्मसिंहवा, बखिरा उर्फ बाघनगर, बेलहर कला, मगहर, मेहदावल, हरिहरपुर और हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत शामिल हैं. इन सभी जगहों पर दूसरे चरण में बीते 11 मई को वोटिंग हुई थी. जिले के मतदाता ने शहर की सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जानकारी के मुताबिक जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सीट खलीलाबाद को सामान्य रखा गया था. वहीं, नगर पालिकाओं की बात करें तो नगर पंचायत मगहर को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया था. नगर पंचायत मेहदावल सीट को सामान्य महिला के लिए रिजर्व किया गया था. नगर पंचायत धर्मसिंहवा औक बेलहर सीट को सामान्य रखा गया था. बखिरा नगर पंचायत और हरिहरपुर नगर पंचायत सीट को भी सामान्य घोषित किया गया था. इसके अलावा हैंसर बाजार नगर पंचायत को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया था.
चार नई नगर पंचायतों का गठन
आपको बता दें सरकार ने इस साल संत कबीर नगर जिले में चार नई नगर पंचायतों का गठन किया था. नवगठित नगर पंचायतों में धर्मसिंहवा, बेलहर कला, बखिरा और हैंसर नगर पंचायत शामिल है. इस साल यहां के मतदाता पहली बार नगर पंचायत के चुनाव में मतदान करेंगे. यहां पहली नगर पंचायत अध्यक्ष चुना जाएगा.
भाजपा और सपा ने इन पर लगाया दांव
सपा ने खलीलाबाद नगर पालिका परिषद सीट ने ऐन वक्त पर पवन छापड़िया को टिकट दिया था. भाजपा ने इस सीट पर पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा को मैदान में उतारा था. वहीं, बसपा ने यहां पर परवेज अहमद पर दांव लगाया. इसके बाद इस पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. अब देखना यह है कि जनता किसको वोट देती है.