UP Politics : यूपी बीजेपी की नई टीम में OBC पर बड़ा दांव, नगर निकाय चुनाव के सेमीफाइनल में उतरेगी उत्तर प्रदेश BJP
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1626626

UP Politics : यूपी बीजेपी की नई टीम में OBC पर बड़ा दांव, नगर निकाय चुनाव के सेमीफाइनल में उतरेगी उत्तर प्रदेश BJP

UP Politics : यूपी बीजेपी की नई टीम में पिछड़ा वर्ग पर बड़ा दांव खेला गया है. प्रदेश भाजपा (UP BJP) की नई टीम में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को ध्यान में रखा गया है. यही टीम नगर निकाय चुनाव के सेमीफाइनल और फिर अगले साल लोकसभा चुनाव में उतरेगी.

UP BJP New Team List

UP Politics : उत्तर प्रदेश भाजपा की नई टीम (UP BJP New Team) में पिछड़ा वर्ग (OBC) पर बड़ा दांव खेला गया है.कमंडल की काट में मंडल की राजनीति को जातिगत जनगणना, रामचरित मानस और नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के मुद्दे उठाने वाली समाजवादी पार्टी को सियासी जवाब देने के लिए ऐसा किया गया है. यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले ये बदलाव करके भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भाजपा संगठन में अपनी जिम्मेदारी की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं की उम्मीदों को पूरा करने के साथ क्षेत्रीय संतुलन साधा गया है. 45 सदस्यीय टीम में पिछड़ा वर्ग को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है. 

दिलीप पटेल को काशी क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष औऱ प्रकाश पाल को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष  नियुक्त किया गया है.  शहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनाया गया है. द्रुवविजय सिंह शाक्य को ब्रज क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. सतेंद्र सिसोदिया को क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है.

यूपी बीजेपी की टीम में अब कुल 18  प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे. जबकि सात महामंत्री नियुक्त किए गए हैं. कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई हैं. कांता कर्दम प्रदेश उपाध्यक्ष होंगी. नीलम सोनकर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई हैं.47 लोगों की टीम में 11 महिलाओं को जगह दी गई है, जो प्रदेश की 25 करोड़ में से आधी आबादी को बड़ा संदेश दिया गया है.

कान्ता कर्दम,संतोष सिंह के साथ सत्यपाल सैनी,नीलम सोनकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. कमलावती सिंह और बृजबहादुर उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुनीता दयाल, मोहित बेनियाल और देवेश कोरी भी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.अमरपाल मौर्य महामंत्री और प्रियंका सिंह रावत प्रदेश महामंत्री बनी हैं. राम प्रताप सिंह चौहान भी प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं. मीना चौबे,अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे,शंकर लोधी, शकुंतला चौहान, अमित बाल्मीकि और  शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी और डीपी भारती भी प्रदेश मंत्री बने हैं.

एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत
एके शर्मा, दयाशंकर सिंह को संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. इसको लेकर लंबे समय से कयास भी लगाए जा रहे थे. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत ऐसा किया गया है. 

 

UP BJP List

Trending news